केवल ₹2,200 की EMI पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज देश में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड आ गए हैं जो बढ़िया रिसर्च एंड डेवलपमेंट कर नए नए मॉडल लांच कर रहे हैं। हालही iVooMi ने भी अपना नया Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका डिज़ाइन काफी बढ़िया व परफॉरमेंस भी कमाल की है। ये एक धीमी स्पीड का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको काफी अच्छे फीचर मिलेंगे एक किफायती कीमत पर। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

iVOOMi Eco
iVOOMi Eco

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे आपको दो कलर मिलते हैं। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 250W की मोटर व दो बैटरी ऑप्शन। इसके बेस मॉडल में मिलती है 1.5kWh का बैटरी पैक वही टॉप मॉडल में है 3kW। ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 100 किलोमीटर की रेंज वही टॉप मॉडल में 130 किलोमीटर। ये एक काफी बढ़िया है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। ये अपनी 250W पावर के साथ 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न रजिस्ट्रेशन इसकी धीमी गति के कारण। इसे 16 साल की उम्र से अधिक के लोग चला सकते हैं।

रेंज80 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन60 kg
चार्जिंग टाइम4 Hrs
पावर250 W
हाइट770 mm

फीचर व टेक्नोलॉजी

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अच्छे फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस ऑपरेशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन रियर स्प्रिंग व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹71,999 रुपए की एक्स-शोरूम से और जाती है ₹81,999 रुपए तक। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,600 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2200 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।

यह भी देखिए: सितम्बर में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर – सेल्स रिपोर्ट