केवल ₹25,000 रुपए में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी तरीके के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। अब आप किसी भी तरह के इस्तेमाल के लिए स्कूटर खरीद सकते हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Avon E Plus। ये स्कूटर के बढ़िया रेंज व फीचर के साथ आता है जिसकी कीमत मात्र ₹25,000 रुपए एक्स-शोरूम है। ये एक धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसको चलने के लिए आपको लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवशकता नहीं पड़ती।

मोटर व बैटरी

Avon E Plus
Avon E Plus

Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक धीमा ई-स्कूटर है जिसको आप अपनी छोटे व नज़दीकी के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन व टायर साइकिल जैसे हैं लेकिन इसमें आपको इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी मिलती है जो इसे स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 0.58kWh बैटरी पैक व 220W की BLDC हब मोटर। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकाल पाटा है 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 50 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर के साथ आपको एक बढ़िया चार्जर मिलता है जो इसे 4 घंटों में चार्ज कर देता है।

मोटरBLDC
बैटरी0.58kWh
पावर220W
रेंज50km
टॉप स्पीड24km/h
कीमत₹25,000

फीचर व टेक्नोलॉजी

Avon E Plus इ-बाइसिकल या स्कूटर आपको एक बढ़िया अनुभव देता है अपनी अच्छी परफॉरमेंस के साथ। इस स्कूटर को 16 साल की उम्र से अधिक आईयू के लोग चला सकते हैं व इसमें आपको ठीक ठाक फीचर भी मिल जाते हैं। इसमें आता है एक डिजिटल मीटर, LED लाइट, एलाय व्हील, पावर ब्रेक, USB चार्जर, तीन राइडिंग मोड। ये इलेक्ट्रिक साइकिल 12 से 16 साल की उम्र के बच्चो के लिए सबसे बढ़िया है व आप इसे अपने लोकल बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत

ये नई Avon E प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹25,000 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। आप इसको काफी नज़दीकी कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि इसमें मात्र 50 किलोमीटर की ही रेंज मिलती है। ये एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप एक सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल चाहते हैं तो।

यह भी देखिए: Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत व EMI प्लान