121km रेंज, एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई Ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Magnus EX : जिस तेजी के साथ दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच कर रही है ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में सड़कों पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही दिखाई देंगे। भारत में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स बढ़ रही है, आज भारत में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देखने को मिलते हैं। कई बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां बता रहे हैं ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX के बारे और साथ ही जानेंगे इसके बैटरीपैक और फीचर्स के बारे में –

शानदार रेंज और बैटरी

Ampere Magnus EX  केवल एक वैरिएंट में ही उपलब्ध है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W की पावरफुल BLDC मोटर के साथ जुड़ी है एक 60V/28Ah की बैटरी। इसकी मोटर और बैटरी की सहायता से ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है वहीं यदि इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 53kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।

Ampere Magnus EX
Ampere Magnus EX

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी उपलब्ध करवा रही है जो कि इसे 6 घंटों में फुल चार्ज कर सकता है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरीपैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसका मतलब है कि इसके बैटरी को आसानी से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।

एडवांस फीचर्स से है लैस

Ampere Magnus EX  में आपको मिल जाते हैं अधिकांश एडवांस फीचर्स जो इस स्कूटर को और भी खास बनाते हैं। इस स्कूटर में मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन,  ड्रम ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, स्टील रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डे टाइम रनिंग लाइट, तीन राइडिंग मोड और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।

कीमत और EMI प्लान्स

यदि आप एक अच्छे फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो  Ampere Magnus EX आपकी तलाश को समाप्त कर सकता है। इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस की बात की जाए तो यह 1,11,691 रुपये में आपका हो सकता है। आप इसे किश्तों पर भी खरीद सकते हैं इसके लिए पहले आपको 30,000 रुपये के डाउन पेमेंट का भुगतान करना होगा। इसके बाद चार सालों तक 2,350 रुपये की मासिक किश्तों का भुगतान करना होगा।

केवल ₹4,000 की EMI पर घर लाएं Bajaj Chetak EV, जानिए पूरा प्लान