भारत का सबसे लक्ज़री व सबसे ज्यादा फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा सस्ती कीमत पर

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिवर एक स्टार्टअप है, जो की बेंगलुरु से शुरू किया गया है। यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटरो को मैन्युफैक्चर करता है। रिवर भारत के अंदर रुग्गड़, स्पेसियस, अडाप्टेबल और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरो को बनाने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे रिवर इंडी को लांच किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के शानदार ब्लेंड के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर इंडी
रिवर इंडी

रिवर इंडी में आपको अनोखा और फंकी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाकि सभी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो रंग के तीन कलर विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको ग्लॉसी काले रंग के कॉन्ट्रास्टिंग एक्सेंट इसके फ्रंट एप्रन, साइड पैनल और रियर फेंडर में देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ट्विन LED हेडलाइट, फ्रॉस्टेड टियूब टेल लाइट और LED इंडिकेटर देखने को मिल जाते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लाइट सेंसिटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड़ जैसी अभी अन्य जरुरी जानकरी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको 43 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज और 12 लीटर का ग्लोव बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के ग्लोव बॉक्स में आपको चार्जिंग पोर्ट और लॉक भी देखें को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर इंडी
रिवर इंडी

रिवर इंडी एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 6.7 Kw की मिड माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है । यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 120 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस स्कूटर को आप मत्र पांच घंटे में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर सकते है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषतामान
इलेक्ट्रिक मोटर6.7 kW
पीक टॉर्क26 Nm
बैटरी क्षमता4 kWh
रेंज120 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)पांच घंटे
टॉप स्पीड90 kmph

किफायती कीमत

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही ज्यादा अनोखी और इनोवेटिव इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर को अर्बन कम्यूटर के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, स्पेसियस कर वर्सटाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। इस स्कूटर को रिवर इंडी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,38,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउनपेमेंट (रुपये)ऋण राशि (रुपये)EMI(रुपये)
13,8001,11,4203,583.82
27,60098,8403,183.44
41,40086,2602,783.06
55,20073,6802,382.68
69,00061,1001,982.30

यह भी देखिए: Tata मोटर अपनी गाड़ियों पर दे रही है भारी डिस्काउंट ऑफर, जानिए सभी गाड़ियों के ऑफर