KIA EV6 इलेक्ट्रिक गाडी में अब मिलेगी 708Km की लम्बी रेंज, जानिए आकर्षक कीमत

किआ की EV6

किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की 1944 से गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करती आरही है। किआ को उनकी गाड़ियों की किफायती कीमत, रिलाएबल परफॉरमेंस और इनोवेटिव फीचर के चलते दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। किआ ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक जानी मानी लीडिंग ब्रांड है। भारत के अंदर किआ ने अपनी शुरुवात किआ सेल्टोस को लांच करके की थी। और इस वक्त भारत के अंदर किआ की EV6 बहुत ही ज्यादा चर्चा में है।

किआ EV6 एक फुल्ली इलेक्ट्रिक SUV है, जो की स्लीक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार को किआ ने 2 मई 2022 में भारत के अंदर लांच किया था। यह कार को सबसे तेज़ कोरियाई EV का दर्जा भी भारत में मिला है। अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है, जो की अच्छी परफॉरमेंस और बढ़िया लुक्स के साथ आए। तो आपके लिए किआ की EV6 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

EV6
EV6

किआ EV6 में आपको फ्यूचरिस्टिक और अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक नेचर और स्पोर्टी करैक्टर की जलक देखने को मिल जाती है। यह कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको बोनट पे दो स्ट्रांग लाइन देखने को मिल जाती है। वही इसके साइड प्रोफाइल में आपको कूप जैसी रूफ लाइन और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 19 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

EV6
EV6

किआ EV6 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 77.4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 708 Km की शानदार रेंज भी एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : GT Line (RWD) और GT लाइन (AWD)। जहा पे इस कार के RWD वैरिएंट में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस कार में 223 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। वही इसके AWD वैरिएंट में आपको 320 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

विशेषतामान
बैटरी क्षमता77.4 किलोवॉट-घंटा
रेंज708 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज पर)
वैरिएंटGT लाइन (RWD), GT लाइन (AWD)
पावर (RWD)223 bhp
पीक टार्क (RWD)350 Nm
पावर (AWD)320 bhp
पीक टार्क (AWD)605 Nm

किफायती कीमत

किआ मोटर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। किआ ने भारत के अंदर अपनी EV6 को भी बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया था। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.95 रुपए RWD वैरिएंट के लिए और ₹65.95 लाख रुपए AWD वैरिएंट के लिए राखी गई है। यह कार भारत के अंदर हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक, MG ZS EV और टाटा नेक्सॉन EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
EV6 GT Line (RWD)₹ 60.95 लाख₹ 10.00 लाख₹ 96,212
EV6 GT Line (AWD)₹ 65.95 लाख₹ 12.00 लाख₹ 1,15,454

यह भी देखिए: Tata मोटर अपनी गाड़ियों पर दे रही है भारी डिस्काउंट ऑफर, जानिए सभी गाड़ियों के ऑफर