Hyundai जल्द भारत में लांच करेगा अपनी नई 420Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV

2024 Hyundai Kona इलेक्ट्रिक

Hyundai एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 1967 से अपनी गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करती आरही है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी और इनोवेटिव कार मैन्युफैक्चरर में से एक है। आज के समय में हुंडई 200 से भी अधिक देशो में व्यापर करती है। हुंडई की गाड़िया हमेशा से ही क्वालिटी, रिलायबिलिटी और वैल्यू फॉर मनी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक, इस कंपनी की एक फ्लैगशिप लेवल इलेक्ट्रिक SUV है। यह असल में एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की पहेली बार 2018 में लांच करि गई थी।

हुंडई की इस कोना इलेक्ट्रिक में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। हुंडई अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस कार का नया जनरेशन मॉडल लांच करने वाली है। जो की अब पहले से भी ज्यादा पावरफुल और एडवांस होगी। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में है, तो हुंडई की नई जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 कोना इलेक्ट्रिक
2024 कोना इलेक्ट्रिक

2024 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में आपको नया और रेफ्रेशेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है। नई कोना इलेक्ट्रिक में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। यह कार बंद ग्रिल, LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको 17 इनके के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 कोना इलेक्ट्रिक
2024 कोना इलेक्ट्रिक

नई कोना इलेक्ट्रिक में आपको 39.2 कवह की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी। ये बैटरी इस कार में 420 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज पे देगी। इस कार में आपको 201 hp की पावर और 395 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार को आप मत्र 43 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर पाएंगे। इस कार में आपको i पेडल ड्राइविंग मोड देखें को मिल जायेगा, जो की इस कार में ड्राइविंग के अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बनाएगा।

विशेषतामान
बैटरी क्षमता39.2 किलोवॉट-घंटा
रेंज420 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज पर)
पावर201 hp
पीक टार्क395 Nm
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)43 मिनट
ड्राइविंग मोडi पेडल

किफायती कीमत

2024 की नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक अब पहले से भी ज्यादा अट्रैक्टिव और कॉम्पिटिटिव इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन, स्टाइलिश एक्सटेरियर और एफ्फिसिएंट पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेगा। यह कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच की जाएगी। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: Mahindra बोहोत जल्द लांच करेगी अपनी 3 नई SUV, जानिए लांच डेट व कीमत