30 पैसे प्रति किलोमीटर चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि इनमे दमदार परफॉरमेंस भी मिलती है वो भी काफी किफायती कीमत पर। TVS मोटर के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनमे से एक है iQube। इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसके बाद ये स्कूटर एक बढ़िया मुकाम पर पोंछा और लोग इसे अब सबसे ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में TVS ने इसके 93000 से अधिक यूनिट बेच कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी ख़ास बाते।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

TVS iQube E-Scooter
TVS iQube E-Scooter

TVS iQube एक एडवांस टेक्नोलॉजी का हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके दो वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 3000W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 3kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर के साथ निकालता है 4.4kW की पीक पावर व 33NM का रेटेड टार्क, इस परफॉरमेंस के साथ ये स्कूटर जाता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 100 किलोमीटर से अधिक राइडिंग रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर हो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में 80% से अधिक चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

TVS iQube एक एडवांस व स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, इंजन साउंड सिस्टम, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिमोट अनलॉक, पुश स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, 34 लीटर का बूट स्पेस व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक बढ़िया व प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। अगर आप रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

कीमत व EMI प्लान

इस नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹1,41,533 रुपए जो जाती है ₹1,56,640 रुपए तक। ये एक सबसे बढ़िया कीमत है। इस बजट में आपको इस से बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व डिज़ाइन का स्कूटर नहीं मिल सकता है। आप इसे EMI पर भी घर ला सकते हैं मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप आज ही खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: Bajaj Sunny होगा दोबारा लांच, इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में