Bajaj Sunny होगा दोबारा लांच, इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में

Bajaj Sunny इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज भारत की सभी बड़ी दो पहिया वहां कंपनी में से एक है जिसके स्कूटर व बाइक लोग काफी पसंद करते हैं। कंपनी के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका नाम है चेतक। इस स्कूटर को लोग काफी पसंद करते हैं, इसकी बिल्ट-क्वालिटी, डिज़ाइन व परफॉरमेंस के कारण। अब कंपनी अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो और भी बड़ा करने जा रही है नए नए इ-स्कूटर लांच कर के। कुछ दिन पहले बजाज चेतक का नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे अब लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। ये स्कूटर चेतक से कम कीमत पर लांच होगा जिसमे आपको कम परफॉरमेंस व हो सकता है मेटल बॉडी जी जंघा प्लास्टिक का इस्तेमाल हो।

बजाज सनी होगा अब इलेक्ट्रिक

Bajaj Sunny
Bajaj Sunny

बजाज के चेतक के बाद अब एक और मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर वापिस आएगा जो 1990 में काफी ज्यादा बिकता था। बजाज सनी एक छोटा स्कूटर था जिसको लोग काफी पसंद करते थे लेकिन जमाने के बदलाव के चलते कंपनी को इसे बंद करना पद गया था। अब भारतीय कंपनी बजाज इसे दोबारा लांच करने जा रही है लेकिन इस बाद इलेक्ट्रिक अवतार में। नए इलेक्ट्रिक सनी का डिज़ाइन पुरने मॉडल के ही मिलता जुलता है जिसमे कुछ बदलाव किये गए हैं जैसे की राउंड/गोल हेडलाइट, ज्यादा फ्रंट स्पेस, नया फेंडर, व बॉक्स शेप हेडलाइट।

नया इलेक्ट्रिक सनी पहले की तरह ही छोटा व कॉम्पैक्ट होगा जिसमे आपको बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस मिलेगी। इस स्कूटर में तीन स्पॉक व्हील, रियर ग्रैब हैंडल, व ड्रम ब्रेक मिलेंगे। ये कंपनी का एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे काफी बेसिक फीचर के साथ बढ़िया रेंज मिलेगी। जैसा की आप जानते हैं पहले का ICE Sunny 60cc इंजन के साथ आता था, अब कंपनी इसे उतनी ही परफॉरमेंस व ज्यादा अक्सेलरेशन के साथ इलेक्ट्रिक में ला रही है।

स्पीड व बैटरी

हालही में मिली बजाज सनी की फोटो व वीडियो में ये देखा जा रहा है की नए बजाज सनी में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड है व इसका बैटरी साइज 2.9kWh से छोटा है जो इसे कम रेंज देगा। उम्मीद है की इसमें कम से कम 80 किलोमीटर की रेंज मिले व ये भी देखा गया की इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी हो सकती है जिस प्रकार का इसका बॉडी डिज़ाइन है उसके हिसाब से। अभी तक बजाज ने इस स्कूटर की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है व हो सकता है की ये आने वाले ऑटोमोटिव इवेंट में दिखाया जाये। बजाज ये एक बढ़िया ऑप्शन लांच करेगा अपने लौ बजट कस्टमर को टारगेट करने के लिए।

यह भी देखिए: IT कंपनी Acer लांच करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए डिटेल व कीमत