Bajaj Chetak की कीमत में आई गिरवाई, मिलेगा नई कीमत पर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको देश में काफी पसंद किया जाता है। ये भारत का केवल इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सबसे स्ट्रांग मेटल बॉडी व तगड़ी बिल्ट-क्वालिटी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी मिल जाती है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी नई कीमत।

मोटर, बैटरी व फीचर

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं वो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये स्कूटर केवल दो वैरिएंट में आता है जिसमे आपको सात कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 3800W की इलेक्ट्रिक मोटर। इस मोटर को पावर मिलती है 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक से। ये स्कूटर 4kW की पीक पावर निकालता है व 3.8kW की रेगुलर 16NM के टार्क के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको राइडिंग मोड भी मिलते हैं जिनके साथ आप अलग अलग स्पीड पर स्कूटर को चला सकते हैं।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी पावरफुल मोटर के साथ जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व एक बाद पूरा चार्ज होने पर निकालता है 108 किलोमीटर की बढ़िया रियल वर्ल्ड रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार व स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मुकाबला होता है ओला S1 एयर, Ather 450S व TVS iQube के साथ। अगर आपको भी एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का स्कूटर चाइये तो ये आपके लिये एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

बजाज के नए चेतक इलेक्ट्रिक में आपको सभी एडवांस फीचर मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, एलाय व्हील, मेटल शीट बॉडी, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, DRL लाइट, रिमोट स्टार्ट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, फ़ास्ट चार्जर व और भी भी काफी सारे एडवांस फीचर। ये एक सुन्दर डिज़ाइन का स्कूटर है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।

कीमत

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,24,359 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के एडवांस स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को मात्र ₹36,600 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2,560 रुपए की EMI देनी होगी। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।

यह भी देखिए: 30 पैसे प्रति किलोमीटर चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर