ये इलेक्ट्रिक बाइक देगी 150 KM की रेंज, मिलेगी केवल ₹3500 रुपए की EMI पर

Revolt RV400 Electric Bike

आज के टाइम पर सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा आकर्षक हैं पेट्रोल के मुकाबले। इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक व कार काफी किफायती होते हैं और ये काफी काम खर्चे पर चलते हैं और साथ ही इनसे पर्यावरण को भी निकसान नहीं होता। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं हालही में लॉन्च हुई Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो अभी के समय की सबसे किफायती और बढ़िया कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक मानी गई है। आइये देखते हैं क्या है इस बाइक में ख़ास बाते और कितनी है इसकी कीमत।

Revolt RV400 मोटर, बैटरी, रेंज और फीचर्स

Revolt RV400 Electric Bike
Revolt RV400 Electric Bike

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 3000W की मिड मोटर जिसके साथ जुडी है 3.24 KWh की दुमदार मोटर। इस इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक बाइक 170 NM का टार्क और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती है और साथ ही इसमें आपको मिल जाती है 150 किलोमीटर की धांसू रेंज। और सिर्फ यही नहीं इसमें आपको मिलने वाला है फ़ास्ट चार्जर जो बाइक को केवल 3 घंटो में 75% तक चार्ज करने में सक्षम है।

अब अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इस Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर, LED लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, WiFi, नेविगेशन GPS, राइडिंग मोड, डे टाइम रनिंग लाइट, और लोकेट माय बाइक जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इस बाइक में मिलने वाले तीन मोड हैं Eco, Normal और Sports जिनमे यह अलग अलग रेंज देती है 150, 100 और 80 किलोमीटर की। आप इन मोड को अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोटर3000W
बैटरी3.24 KWh
चार्जिंग टाइम3.5 – 4 hr
रेंज150 KM
टॉप स्पीड85 km/h
टार्क170 NM
कीमत₹1.25 लाख

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

अब आते हैं इस बाइक की कीमत पर। Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुवाती कीमत है ₹1.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम। यह एक काफी बढ़िया कीमत है इतने सारे फीचर और बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹25000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,800 रुपए की EMI भरनी है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए और आप इसे अपने लम्बे सफर पर भी आराम से लेका जा सकते हैं।