Hyundai Exter में है दमदार इंजन व फीचर बिलकुल कम कीमत पर, अब Tata Punch का क्या होगा?

Hyundai Exter Micro SUV होने जा रही है लॉन्च

आज के टाइम पर लोग सेडान और हैचबैक के मुकाबले SUV लेना पसंद करते हैं क्यूंकि उनमे काफी बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और सेफ्टी मिलती है। सभी ऑटोमोटिव कंपनियां एक से बढ़ कर एक SUV निकाल रहे हैं और वो भी सभी तरह की कीमत पर। अगर आपका बजट 6 से 7 लाख रुपए का है तो अभी के समय में आपको SUV इतनी कीमत पर आसानी से मिल जैगी। वो पहले का समय था जब SUV के लिए आपको अचे खासे पासी चुकाने पड़ते थे लेकिन अब आप किसी भी बजट में SUV जैसे गाडी खरीद सकते हैं।

आज के टाइम पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV है Tata Punch जिसे अब टक्कर देना आ रही है Hyundai की बिलकुल नई गाडी Exter। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं इस बेहद बढ़िया और खूबसूरत माइक्रो SUV के बारे में और देखेंगे क्या है इसमें ख़ास और कितनी होने जा रही है इसकी कीमत।

Hyundai Exter इंजन, परफॉरमेंस व फीचर्स

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter एक बेहद बढ़िया माइक्रो SUV है जिसमे आपको आधुनिक फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन भी मिल जाता है। यह गाडी Tata पंच से सीधी टक्कर लेगी जो आज के समय की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV है। Exter में आपको मिलेगा 1.2-litre का नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो i10 Nios और Aura में मिलता है। इस इंजन की मदत से Exter 82 bhp की पावर और 114 NM का टार्क निकलने में सक्षम है। इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT देखने को मिलता है। एक चीज़ जो इस गाडी को काफी किफायती बना देती है, वो है इसका CNG पॉवरट्रेन जिसकी मदत से Exter काफी बढ़िया माइलेज देना में सफल है।

अगर बात करे इसकी फीचर्स की तो नई Hyundai Exter में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की सन रूफ, डिजिटल मीटर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर AC, ड्राइविंग मोड, रियर कैमरा व सेंसर, कीलेस एंट्री, ABS, EBD, दो एयर बैग और एलाय व्हील जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। अगर आप एक बढ़िया कम बजट की माइक्रो SUV लेना चाहते हैं तो Exter आपके लिए एक बढ़िया किफायती और स्मार्ट गाडी होने वाली है।

कीमत, EMI प्लान और बुकिंग

अब बात करते हैं इसकी कीमत की, तो उम्मीद की जा रही है की Hyundai Exter की शुरुवाती कीमत होगी 6 लाख रुपए और ये जैगी 10 लाख रुपए तक। अगर आप इसे EMI पर लेना की सोचते हैं तो ये आपको केवल ₹1,20,000 रुपए की डाउन पेमेंट से खरीद सकते हैं जिसके बाद आपकी ₹10,000 की मंथली EMI बन जैगी। आप इस नई Hyundai Exter को बुक करवा सकते हैं केवल ₹11,000 रुपए दे कर अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर।