Ather Energy का आ गया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा इतनी कम कीमत पर

Ather 450S Electric Scooter 

भारत में अभी के समय पर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसके चलते अब काफी सारे नए स्टार्टअप और नए व्हीकल लांच हुए हैं। इसके चलते ऑटोमोटिव मार्किट में काफी कम्पटीशन बढ़ गया है और कंपनियां अपने नए व सस्ते स्कूटर ला रही है। अब Ather Energy भी अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जिसका नाम होगा Ather 450S। ये काम कीमत वाला Ather का स्कूटर Ola S1 Air से मुकाबला करेगा। आइए देखते है क्या है इस स्कूटर में ख़ास बाते और कहाँ की कंपनी ने कॉस्ट कटिंग।

कहाँ की कॉस्ट कटिंग

इस नए सस्ते Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सरे एडवांस फीचर नहीं मिलेंगे जो की अभी के 450X में मौजूद हैं। और ऐसा कर के कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को काम दाम पर बेचने जा रही है। यह स्कूटर उन लोगों के लिए होगा जिनको ज्यादा फीचर्स नहीं चाइये और वे केवल बढ़िया पावर और रेंज में संतुस्ट है। अभी जो Ather 450X मार्किट में उपलब्ध है उसकी कीमत इतनी ज्यादा है की लोग उसे लेना से पहले काफी सोचते हैं और कुछ लोग Ola की तरफ चले जाते हैं क्यूंकि उनके पास काम कीमत वाला S1 Air है। इससे के चलते अब Ather भी काम फीचर्स के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाला है जिसको आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Ather 450S
Ather 450S

Ather जिन फीचर को काम करने जा रहा है वो हैं 7″ की कलर TFT डिस्प्ले, कंपनी का मानना है की एक स्कूटर में अगर छोटी डिस्प्ले भी हो तो भी बेहतर एक्सपेरिएंस हो सकता है। इसी के साथ साथ कुछ और फीचर्स हैं जैसे की म्यूजिक और कॉल फीचर, गाइड में होम लाइट, पार्क असिस्ट, 4G कनेक्टिविटी, और लाइट असिस्ट जैसे फीचर्स। आने वाले 450S में इस तरह के फीचर्स की कटौती होने जा रही है जो ज्यादा इस्तेमाल में भी नहीं आते।

कितनी होगी Ather 450S की कीमत

आने वाले नए सस्ते Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत होने वाली है 1.2 लाख रुपए से काफी काम जो की अभी के 450X के मुकाबले काफी काम कीमत है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच के बाद Ola के S1 Air के मुकाबला करेगा।