Revolt RV400 है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक
भारत में आज काफी साड़ी आधुनिक टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिनमे कमाल के फीचर व लम्बी रेंज मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस के साथ। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Revolt RV400। ये एक प्रीमियम इ-बाइक है जो देश में सबसे ज्यादा बिकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है जिसके साथ आप लम्बे सफर भी तै कर सकते हैं। कंपनी का कहना है की ये इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल के मुकाबले बोहोत कम खर्चे पर चलती है जिसके साथ आप सालाना इस से ₹43,000 रुपए की फ्यूल में बचत कर सकते हैं। ये बाइक लगभग 20 पैसा प्रति किलोमीटर चलती है जो की काफी कम राइडिंग कॉस्ट है।
रेंज | 150Km |
टॉप स्पीड | 85Km/h |
वजन | 108kg |
चार्जिंग टाइम | 4.5hr |
पावर | 3000W |
हाइट | 814 mm |
परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम

इस Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलोके फीचर व ये परफॉरमेंस में भी शानदार है। RV400 केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमे आपको कुल चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आती है एक 3000W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। RV400 अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ जाती है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देती है 150 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
इस बाइक की सबसे ख़ास बात है इसका कम चार्जिंग टाइम। ये मात्र 4 घंटों में 100% चार्ज हो जाती है जो की काफी एडवांस माना गया है। इस बाइक की इको मोड में स्पीड होती है 45 किलोमीटर प्रतिघंटा जिसमे ये 156 किलोमीटर तक की रही देती है व नार्मल मोड में जाएगी 65 किलोमीटर प्रतिघंटा जिसके साथ देगी 120 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट्स मोड में ये 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर देगी 90 किलोमीटर की रेंज।
मिलते हैं एडवांस फीचर AI के साथ

इस नई Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी प्रकार के आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ जिसमे आप अपने सभी कॉल, मैसेज व अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें मिलती है LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट व DRL लाइट का सेटअप जो इसे मॉडर्न व प्रीमियम बनाता है। इस बाइक का चार्जर सबसे पावरफुल व तेज़ है जो इसे मात्र चार घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
ये एक शानदार इ-बाइक है जो आपको हर प्रकार के कामों में संतुस्ती देगी। इसमें आपको एलाय व्हील के साथ ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो इसे एक बढ़िया सेफ्टी देते हैं। बाइक में तीन राइडिंग मोड के साथ क्रूज कण्ट्रोल भी मिलता है। ये एक आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया बाइक है जिसके राइडिंग कॉस्ट बिलकुल कम है व ये लगभग एक रूपये में 5 किलोमीटर तक चलती है।
कीमत व EMI प्लान
इस नई Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं चार कलर ऑप्शन के साथ। इसकी कीमत शुरू होती है केवल ₹1,34,975 रुपए की एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹1,39,975 रुपए तक। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार की एडवांस बाइक के लिए। आप इसको किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹41,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2700 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक सबसे बढ़िया डील है जो आप आज ही बुक कर सकते हैं Revolt की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।
यह भी देखिए: भारत के 3 सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इ-स्कूटर