भारत के 3 सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इ-स्कूटर

3 सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे लम्बी रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। इ-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस, किफायती व कम राइडिंग कॉस्ट के साथ आते हैं जिसके कारण लोग इन्हे लेना अब ज्यादा पसंद करने लगे हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिनमे शामिल हैं ओला, सिंपल एनर्जी व अथेर जैसी हाई-एन्ड ब्रांड।

1. OLA S1 Pro Gen-2 – 120km/h

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

Ola S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले वाली 8.5kW मोटर को अब 11kW के साथ बदला गया है जो इसे और भी ज्यादा अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देती है। स्कूटर में आपको 4kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो इसे 195km की IDC रेंज व 180km की क्लेम रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है। S1 Pro अब जीरो से 40km/h की स्पीड मात्र 2.6sec में पकड़ लेता है जो इसे देश का सबसे तेज़ अक्सेलरेशन का स्कूटर बनाता है। इस स्कूटर की बैटरी अब जीरो से 100% चार्ज होने में मात्र 6.5 घंटों का सम्य लेती है जो काफी बढ़िया मानी गई है। S1 Pro अब 120 km/h की टॉप स्पीड तक जाता है जो की पहले केवल 105km/h थी।

2. Simple One – 105km/h

Simple One
Simple One

Simple One स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको कुल 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस e-स्कूटर में आती है एक पावरफुल 4500W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 5kW की लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 105km/h की टॉप स्पीड व 212km की शानदार रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।

3. Ather 450X Gen-3 – 90km/h

Ather 450X
Ather 450X

Ather Energy के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं 450S व 450X। इन दोनों स्कूटर में मिलती है 2.9kWh व 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस बैटरी पैक के साथ Ather Energy के स्कूटर देते हैं 150 km व 111 km की बढ़िया रेंज। Ather के दोनों स्कूटर काफी दमदार हैं जो 90 km/h से अधिक स्पीड तक जा सकते हैं।

यह भी देखिए: 130km रेंज के साथ Okaya ने लांच किया सबसे पावरफुल इ-स्कूटर