Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे एडवांस फीचर, हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। देश में अभी टॉप तीन इ-स्कूटर ब्रांड हैं ओला, TVS व Ather एनर्जी, जिनके पास सबसे पावरफुल व आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं। इ-स्कूटर में काफी प्रकार की बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की लीड एसिड, LPF और लिथियम-आयन। इनमे सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आती है लिथियम-आयन। ये बैटरी काफी बढ़िया रेंज देती है व इसकी लाइफ भी काफी अच्छी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इ-स्कूटर के बैटरी पैक को बदलवाने में कितना खर्चा आता होगा। आइये जानते हैं Ather 450X इ-स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।
परफॉरमेंस व फीचर

Ather एनर्जी एक आधुनिक इ-स्कूटर ब्रांड है जिनके पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं एक 450S जो की ब्रांड का किफायती व एंट्री लेवल स्कूटर है व दूसरा 450X जो की हाई-परफॉरमेंस इ-व्हीकल है। दोनों स्कूटर एक जैसे डिज़ाइन में आते हैं व इनके फीचर भी लगभग एक जैसे ही हैं। इनमे बड़ा फ़र्क़ है इनकी मोटर व बैटरी। अथेर 450S में आपको मिलती है 2.9kW लिथियम-आयन बैटरी पैक वहीं 450X में आते हैं दो ऑप्शन 2.9kW व 3.9kW लिथियम-आयन। अथेर के 450S की बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 111km की रेंज वहीं 450X देता है 150 किलोमीटर की लम्बी रेंज। 450X व 450S दोनों स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भागते हैं लेकिन अगर बात करे अक्सेलरेशन की तो 450X काफी फास्ट है।
अथेर एनर्जी के इ-स्कूटर में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री इ-स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 7 इंच की टच TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप आपने मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसमें आपको मिलता है जीपीएस, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, ब्लूटूथ, eSIM, WiFi व और भी बोहोत से फीचर। Ather स्कूटर में आपको LED लाइट, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, बड़ा बूट, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर व और भी बोहोत से फीचर मिल जाते हैं। ये एक प्रीमियम स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3.7 kWh की IP67 रेटिंग वाली लिथियम-आयन बैटरी। ये बैटरी 21700 प्रकार के सिलिंड्रिकल NMC बेस ली-आयन और 168 सेल से बानी है। अथेर इस बैटरी पर 3 साल व 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी देता है जो 5 साल व 60,000 किलोमीटर तक एक्सटेंड हो सकती है। अथेर एनर्जी के इ-स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट सबसे कम इसलिए होता है क्यूंकि ये ब्रांड अपने बैटरी पैक खुद उत्पादन करती है। इस 450X इ-स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की कॉस्ट आती है ₹60,000 रुपए जो की ओला व TVS के मुकाबले बोहोत कम है। ओला का रिप्लेसमेंट कॉस्ट आता है ₹87,298 रुपए वहीं TVS का ₹70,766 रुपए।
अथेर 450X के दो वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,000 रुपए एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹1,44,900 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,300 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3050 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए: ₹1.37 लाख की कीमत पर लांच हुआ Okaya का नया Motofaast स्कूटर