अयोध्या एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक चलेगी EV टैक्सी, जानिए कितना है किराया

अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर तक चलेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह माहौल बना हुआ है। आज सभी राम भग्त यहाँ जाना चाहते हैं। श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिसमे भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इनके साथ बोहोत से बड़े मंत्री, बिजनेसमैन, बड़े कलाकार, देश के जाने माने खिलाडी, व सभी बड़ी हस्ती आएँगी।

अयोध्या में होगा जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य

Ram Mandir
Ram Mandir

अयोध्या जिला प्रशासन व सरकार ने अयोध्या को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन करने वाला शहर बनाना चाहते है। इस काम के लिए सरकार व प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या प्रशासन की तैयारी है की 15 जनवरी 2024 तक वहा कम से कम 200 इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहुंच सके जिनमे श्रद्धालु एयरपोर्ट, रेलवे व दूसरी जंघा आराम से जा सके व प्रदूषण न हो। फिलहाल अभी तक टाटा की १२ से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं।

शुरू हुई My EV Plus एप

अयोध्या में आने वाले लोगों के लिए MY EV Plus एप शुरू की गई है जिसके साथ आप आराम से अपनी इलेक्ट्रिक टैक्सी को बुक कर सकते हैं। आप इस एप के जरिये अपनी टैक्सी बुक कर सकते हैं व अपना समय बचा सकते हैं। इसमें आपको टाटा मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिलेंगे जो काफी कम्फर्टेबले होने के साथ साथ वातावरण को भी शुद्ध रखने में मदत करेंगी।

कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत गर्ग के मुताबिक, 6 जनवरी 2024 से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और हमारी टीम इसके ऐप पर भी काम कर ही है और बहुत जल्द इसे श्रद्धालु इस एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। ये एक बोहोत बढ़िया कार्य है अयोध्या नगरी के लिए।

जानिए कितना होगी किराया

सफरकिराया
लखनऊ से अयोध्या₹3,000
8 घंटे या 80km ₹2,000
6 घंटे बुक₹1,500
30-40km₹999
20-30km₹799
0-20km₹499
0-15km₹399
0-10km₹250

यह भी देखिए: Tata Punch EV में मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन, जानिए नई जानकारी