Tata Punch EV में मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन, जानिए नई जानकारी

Tata Punch EV इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड है। हाल्हि में आई साल 2023 की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में 70% डोमिनाते करता है। अभी टाटा के पास तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Tiago EV जो की एक हैचबैक है, Tigor EV जो एक कॉम्पैक्ट सेडान और एक Nexon EV जो कॉम्पैक्ट SUV है। अब टाटा अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप को और भी बड़ा करने जा रहा है व बोहोत जल्द अपनी फुल साइज SUV Harrier EV और एक माइक्रो SUV Punch EV को लांच करने की तयारी में है।

टाटा मोटर इस साल की शुरुवात में अपनी सबसे पहली गाडी लांच करने जा रहा है जो की टाटा पंच ev होगी। काफी लम्बे समय से इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इसकी कुछ डिटेल का अनुमान लगाया गया था। अब ब्रांड इसको आने वाले हफ़्तों में डेब्यू करने जा रही है जहाँ आपको इसकी पूरी डिटेल मिल जाएँगी। अभी इस गाडी की कुछ और डिटेल सामने आये है जिनमे दो बैटरी ऑप्शन सहित कुछ एडवांस फीचर की डिटेल शामिल हैं।

  • नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक में मिलेंगे दो बैटरी ऑप्टिन 25kW और 35kW।
  • इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिलेगी एक 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले।
  • Tata Motor नई पंच इलेक्ट्रिक की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू कर सकता है।

पावर व बैटरी ऑप्शन

Tata Punch EV
Tata Punch EV

कुछ सोर्सेज से हमे पता चला की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक और टिआगो इलेक्ट्रिक की तरह पंच इलेक्ट्रिक को भी दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। नई Punch EV में आपको एक 25kW और दूसरा 35kW बैटरी पैक मिलने वाला है। टाटा इलेक्ट्रिक के नोमेनक्लेचरे के अनुसार Punch EV को दो वैरिएंट मिलेंगे एक LR यानी लॉन्ग रेंज व दूसरा MR यानी मध्यम रेंज। ये नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक टाटा के ALFA प्लेटफार्म पर टाटा gen-2 आर्किटेक्चर पर बानी होगी।

मिलेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Tata Punch EV में आपको काफी एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे जो इस गाडी को प्रीमियम व लक्ज़री लुक देने में मदत करेंगे। इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिलेगी एक 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो की आपको नई Nexon EV में भी मिलती है। वहीं इसके बेस मॉडलों में आपको मिलेगी 7 इंच की स्क्रीन। इन स्क्रीन में आपको सभी आधुनिक टेक व एंटरटेनमेंट के फीचर मिलेंगे जैसे की एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो।

इस नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक गाडी में आपको और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलेंगे जो की स्पाई फोटो में देखने को भी मिले थे। इस गाडी में आपको आगे की सीट वेन्टीलेटेड मिलेंगी, चारों टायर में डिस्क ब्रेक, ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, LED लाइट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, नए एलाय व्हील व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इस गाडी को काफी आधुनिक लुक देंगे।

यह भी देखिए: टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड – जानिए साल 2023 की सेल रिपोर्ट