OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ सस्ता अब ले सकते हैं ₹1.24 लाख में, जानिए ऑफर

Ola S1 Pro Electric Scooter Price Dropped

Ola S1 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और अब कंपनी ने इसकी कीमत को काफी घटा दिए है। Ola S1 Pro कंपनी का सबसे महंगा और बड़ा मॉडल है जिसमे कमाल के फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में सबसे ख़ास चीज़ है इसकी बढ़िया रेंज और सबसे ज्यादा टॉप स्पीड। Ola के CEO Bhavish Aggarwal ने ट्वीट किया की अब S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को काम किया जाइएगा और अब इसकी नई कीमत होगी ₹1,24,999। इस कीमत की गिरावट के दो कारण हो सकते हैं पहला की कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में अपने आप को पहले स्थान पर बरकार रखना चाहती है और इसलिए इन्होने कीमत को काम किया ताकि ग्राहक किसी अन्य स्कूटर को न ले S1 की ज्यादा कीमत होने की वजे सेऔर दूसरा कारण हो सकता है की Ola S1 Air के लांच के बाद S1 Pro की बिक्री काम हुई है क्योंकि Air में सिर्फ रेंज काम है और बाकी सब वैसा ही है जैसा Pro में मिलता है। इन कारणों के चलते कंपनी ने इसकी कीमत को घटा दिया है।

OLA S1 Pro
OLA S1 Pro

S1 Pro की पुराणी कीमत थी ₹1,29,999 जिसको अब कंपनी ने ₹5,000 रुपए घटा दिया है और अब आप इसे अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर ₹1,24,999 में खरीद सकते हैं। इस स्कूटर में आपको 4kWh की बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देता है। Ola S1 Pro अपनी रफ़्तार के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है, इसमें 116 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है और यह जीरो से 40 की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पकड़ लेता है। सिर्फ यही नहीं S1 pro में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को केवल 6.2 घंटों में पूरा चार्ज करने में सफल है। इन सभी बढ़िया चीज़ों के साथ ये स्कूटर आपको काफी आधुनिक फीचर्स भी देता है और साथ में इसमें चार अलग अलग तरह के ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं जिनके साथ आप इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से चला सकते हैं।

बैटरी4kWh
रेंज 181 Km
टॉप स्पीड116 km/h
अक्सेलरेशन2.9 sec (0-40 km/h)
चार्जिंग टाइम6.3 Hr
मोटर5.5/8.5 kW
मोड्सFour- Normal, Eco, Sport & Hyper
कीमत₹1,24,999