मार्च 2023 में बीके 83,860 Electric Scooter, देखिए सेल्स रिपोर्ट

Electric Scooters Sales Report March 2023

भारत में हर महीने इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वाले ग्राहक बढ़ रहे हैं जिसके चलती सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनिया हर महीने ज्यादा बिक्री कर रहे हैं। इस मार्च फरवरी के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बीके हैं जो की एक काफी अछि बात है। लोग धीरे धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ जा रहे हैं पेट्रोल को चोदे कर। इलेक्ट्रिक वहां वातावरण के लिए तो काफी अचे है ही इसके साथ ये काफी किफायती भी हैं जो काम खर्चे में काफी अच्छा काम देता हैं। अभी के समय के इलेक्ट्रिक वहां पहला के मुकाबले ज्यादा रेंज और रफ़्तार के साथ आते हैं जो आपके दूर के सफर और दिन प्रतिदिन के कामों के लिए एक दम बढ़िया हैं।

मार्च 2023 सभी कंपनियों ने मिल कर कुल 83,860 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे जो की फरवरी के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा है। फरवरी में 65,623 स्कूटर बीके थे जिसका मतलब है की मार्च में 18,237 स्कूटर ज्यादा बीके हैं। यह एक काफी अचे बढ़ोतरी है।

अगर हम बात करे पिछले साल की तो मार्च 2022 में केवल 54398 इलेक्ट्रिक स्कूटर बीके थे जिसका मतलब है की इस साल मार्च में 35 प्रतिशत ज्यादा स्कूटर बीके हैं पिछले साल के मुकाबले। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं मार्च 2023 की इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट जिसमे हम देखेंगे की किस कंपनी ने कितने स्कूटर बेचे और किसने किया फायदा और किसने नुक्सान।

Top 10 Electric Scooter Brands As Per Sales In March 2023

Electric ScooterMarch 2023 SaleFebruary 2023 Sale
OLA Electric 27,000 Units18270 Units
TVS Motor16,452 Units10,378 Units
Ather Energy 11,993 Units9,187 Units
Ampere Vehicle8,844 Units4,424 Units
Hero Electric 6,640 Units6,457 Units
Okinawa Autotech4,201 Units3,840 Units
Chetak2,319 Units
Bajaj Auto2,136 Units
Okaya EV1,720 Units1,231 Units
Kinetic Green1,591 Units815 Units
OLA S1 pro
OLA S1 pro

मार्च 2023 में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी है OLA जिसने 27,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और सबसे ज्यादा प्रतिशत ग्रोथ करने वाली कंपनी भी OLA ही है। OLA के CEO Bhavish Aggarwal ने कहा “FY23 वास्तव में भारत में EV उद्योग के लिए एक परिभाषित वर्ष रहा है। ओला में, हम पैमाने, गति और गुणवत्ता मानकों को प्राथमिकता देने में दृढ़ रहे हैं, इन सभी ने बाजार में कंपनी की लगातार नेतृत्व की स्थिति में योगदान दिया है। जहां पिछला साल ईवी को मुख्यधारा बनाने में सफल रहा है, वहीं अगले कुछ साल ईवी क्रांति को मानव स्तर पर ले जाएंगे और ओला इस प्रतिमान बदलाव का नेतृत्व करने के लिए इस क्रांति में सबसे आगे होगी।

Conclusion

देश में हर दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद करने वाले लोग बढ़ रहे हैं जिसके चलते इनमे काफी अचे ग्रोथ देखने को मिली है। हर कंपनी एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी और फीचर ला रही है जिसके चलते इनमे काफी अचे रेंज और स्पीड मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा खरीदने का मुख्य कारण है की ये काफी किफायती होते हैं और बोहोत काम खर्चे पर आप इन्हे चला सकते हैं।