Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, मोटर, रेंज और फीचर्स

Komaki Venice Electric Scooter

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी अचे नतीजे आये हैं और अब लोग इन्हे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले। Komaki ने भी समय के साथ काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिनको काफी पसंद किया गया। हल्दी में Komaki ने लांच किआ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Venice। कंपनी ने ये स्कूटर तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है जो आपकी जरूरतों के हिसाब से बने हैं। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अचे फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है जो आपके दिनप्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया है। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की क्या हैं खूबियां इस नए Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर में और क्या रहेगी इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स

Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर में 300w की बैटरी मिलती है जिसकी मदत से ये 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। इस स्कूटर में 75 से 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है। बढ़िया रेंज और स्पीड के साथ साथ इसमें काफी अचे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे nighttime ड्राइविंग सेफ्टी, LED हेडलाइट, स्टील फ्रेम, डिजिटल मीटर, FM रेडियो, ब्लूटूथ, कीलेस कण्ट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड, लॉक अनलॉक बटन जैसे और भी काफी अच्छे फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LiFe Po4 ऐप-आधारित स्मार्ट बैटरी और 50-एम्पी मोटर कंट्रोलर शामिल है जो मोटर की गति को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसकी चार्जिंग की अनूठी विशेषता यह है कि बैटरी हटाने योग्य है और चार्जर पोर्टेबल है।

कीमत

Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन अलग अलग वैरिएंट हैं जिनकी कीमत भी अलग है। इसकी कीमत शुरू होती है Venice स्पोर्ट क्लासिक ₹1,03,900 फिर आता है Venice स्पोर्ट परफॉरमेंस जिसकी कीमत है ₹1,49,757 और आखिर में आता है अल्ट्रा स्पोर्ट जिसकी कीमत है ₹1,67,500। यह स्कूटर अपनी कीमत के हिसाब से एक दम बढ़िया ऑप्शन है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है।