Ola S1 Air को टक्कर देना आ रहा है Ather 450S! जानिये क्या है खास

Ather एनर्जी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जो सीधा ओला की हालही में लांच हुए S1 Air से टक्कर लेगा। Ather अपने किफायती 450S को अगले महीने की तीन तारीख यानी 3 अगस्त को लांच करने जा रहा है। यह स्कूटर कमाल की परफॉरमेंस, डिज़ाइन व फीचर के साथ आने वाला है। कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की शुरुवाती कीमत ₹1,29,999 रुपए रखी है जो की S1 Air से ₹20,000 रुपए ज्यादा है।

बुक करें केवल ₹2,500 में

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

आप इस नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करवा सकते हैं अपने नज़दीकी शोरूम पर जा कर व इससे आप कंपनी की ऑफिसियल साइट से भी बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर की बुकिंग की कीमत है मात्र ₹2,500 रुपए जो की पूरी तरह से वापस कर दी जायगी अगर आप इसकी बुकिंग कैंसिल करवाते हैं तो। यह एक काफी शानदार व स्पोर्टी लुक का स्कूटर होने वाला है जिसकी डिलीवरी सितम्बर से शुरू हो जायगी।

आ जाते हैं सभी फीचर

Ather 450S कंपनी का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो की 450X से कम फीचर व पावर के साथ आएगा। लेकिन कंपनी ने ये दावा किया है की इसकी रेंज, परफॉरमेंस व फीचर आपको निराश नहीं करेगी। यह कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर होगा जो 450X से निचे होगा। इसमें आपको थोड़ा छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा व छोटे रियर व्यू मिरर भी देखे गए हैं इसके टीज़र में।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व 115km की रेंज

इस नए अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 115 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस स्कूटर में एक पावरफुल मोटर भी मिल जाती है जो स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड केवल 3.9 सेकंड में दे देगी व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। लांच के बाद इस ई-स्कूटर का मुकाबले ओला S1 Air व TVS iQube के साथ होगा।

ये भी देखिए: Ola ने कर दिया अपना ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद! अब नहीं खरीद पाओगे इसे