Ola S1 Air vs Ola S1! आइये जानते हैं क्या है दोनों में फर्क

भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचना वाली कंपनी है Ola जिसके अभी दो स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं व एक नया मॉडल S1 Air 28 जुलाई को लांच होने जा रहा है। Ola S1 Air कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर है जो की सबसे किफायती होने वाला है। इस स्कूटर में सभी फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस व 125 किलोमीटर की रेंज भी मिलने वाली है। आइये जानते हैं क्या है Ola के S1 व S1 Air स्कूटर में फर्क।

मिलती है बढ़िया पावर

Ola S1 Air Electric Scooter
Ola S1 Air Electric Scooter

Ola का S1 स्कूटर एक माध्यम दर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है व S1 Air एंट्री लेवल। दोनों ही स्कूटर एक जैसे डिज़ाइन के साथ आते हैं बस दोनों में बैटरी व मोटर का अंतर है। S1 में कंपनी 141 किलोमीटर की रेंज व 95 किलोमीटर की टॉप स्पीड देती है वहीं S1 Air में आती है 125 किलोमीटर की रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। अगर अक्सेलरेशन की बात करे तो S1 Air इस रेस में जीत जाता है, S1 जीरो से 40 की स्पीड पकड़ता है 3.8 सेकंड में व Air केवल 3.3 सेकंड में। दोनों ही स्कूटर का चार्जिंग टाइम है 5 घंटों का।

आते हैं सभी फीचर

अगर बात करें डिज़ाइन व फीचर की तो S1 में मिलती है 36 लीटर का बूट स्पेस व Air में 34 लीटर का। दोनों में 7″ का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है लेकिन S1 में 1280 X 768 का स्क्रीन रेसोलुशन व Air में 800 X 480। S1 में मिलती है Mid Drive IPM मोटर व Air में हब।

वैरिएंटS1S1 Air
मोटर5.5 kW2.7 kW
बैटरी3 kWh3 kWh
पावर5.5/8.5 kW2.7/4.5 kW
रेंज141 km125 km
टॉप स्पीड95 km/h90 km/h
0-40 km/h3.8 सेकंड3.3 सेकंड
0-60 km/h5.9 सेकंड5.7 सेकंड
फ्रंट टायर110/70 – R1290/90 – R12
रियर टायर110/70 – R1290/90 – R12
व्हील टाइपएलायस्टील
चार्जिंग टाइम5 घंटे5 घंटे
बूट स्पेस36 लीटर34 लीटर
डिस्प्ले साइज7″7″
स्क्री रेसोलुशन1280 X 768800 X 480
हेडलाइटLEDLED
राइडिंग मोड3 (Eco, Normal, Sports)3 (Eco, Normal, Sports)
चार्जरPortable/750 WPortable/750 W
वजन118 kg108 kg
कीमत₹1,29,999₹1,09,999