Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देश की पहली पसंद
ओला इलेक्ट्रिक काफी लम्बे सम्य से भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट पर राज कर रहा है व लोग इनके इ-स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला के पास अब किफायती से लेकर हाई परफॉरमेंस, सभी प्रकार के इ-स्कूटर हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ओला के पास अभी S1X, S1 एयर और S1 प्रो स्कूटर हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।
अभी कुछ महीने पहले भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ने अपना नया इ-स्कूटर लांच किया जिसका नाम है S1X। ये कंपनी का एंट्री लेवल व सबसे किफायती स्कूटर बना जिसकी शुरुवाती कीमत केवल ₹89,999 रुपए है। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का व्हीकल है जिसमे आपको हाई-परफॉरमेंस मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी मिलती है।
OLA ने इसमें डाली कमाल की पावर

ओला इलेक्ट्रिक का ये नया इ-स्कूटर काफी दमदार व हाई स्पीड वाला है जिसके तीन वैरिएंट लांच हुए। इसमें आपको मिले S1X 2kW, S1X 3kW और S1X प्लस। तीनो मॉडल दिखने में बिलकुल एक जैसे ही हैं बस इनमे परफॉरमेंस और कुछ फीचर का फर्क है। कंपनी ने इस स्कूटर में सात कलर ऑप्शन भी डाले जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं।
ओला S1X में आपको मिलती है 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है 2kW की लिथियम-आयन बैटरी इसके बेस मॉडल में व 3kW लिथियम-आयन बैटरी मिड और टॉप मॉडल में। S1X का बेस मॉडल जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक और देता है 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। वहीं इसके मिड व टॉप मॉडल जाते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक और देते हैं 151 किलोमीटर की लम्बी रेंज।
स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 5 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देगा व 100% चार्ज करने में इसको लगते हैं कुल 8 घंटे। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी मिलती है। इस व्हीकल के लांच के बाद अब मार्किट में दूसरी कंपनी की सेल काफी कम हुई है क्यूंकि इस बजट में ये एक प्रीमियम व्हीकल है।
मिलते हैं काफी अच्छे फीचर

इस नए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बढ़िया व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते हैं व राइड क्वालिटी को सुधारते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 3.5 इंच की डिजिटल स्क्रीन बेस मॉडल व मिड मोड में वहीं इसके टॉप वैरिएंट S1X प्लस में आपको मिलेगी 5 इंच की स्क्रीन।
S1X की स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट डिस्प्ले पर ही ले सकते हैं। इस स्कूटर में आपको मिल जाते हैं राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, DRL लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, रिमोट अनलॉक, बड़ा बूट स्पेस, ट्यूबलेस टायर, कीलेस एंट्री, USB चार्जर व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर।
मिलता है किफायती कीमत पर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी फीचर व हाई परफॉरमेंस एक किफायती कीमत पर। इस स्कूटर की शुरुवाती कीमत है मात्र ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बोहोत कम कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹97,302, ₹1,07,500 व ₹1,29,235 रुपए में इसके S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस मॉडल के लिए।
यह भी देखिए: Honda का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – क्या यही है Activa EV?