रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ मिलता है ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं ICE के मुकाबले व दिन प्रतिदिन नए नए टेक्नोलॉजी के साथ इ-स्कूटर लांच हो रहे हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bounce Infinity E1। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक दमदार अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1

इस Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिसमे मिलते हैं 6 कलर ऑप्शन। इसमें आपको मिलेगी एक 1500W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 48V39Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये स्कूटर निकालता है 85 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व जाता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी ने इसके साथ आपको दिया है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन मिलता है जिसके साथ आप इसकी बैटरी को निकाल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं जिस से आपका चार्जिंग प्रोसेस आसान हो जाता है।

सभी एडवांस फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी दमदार व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो अभी तक इस बजट में कोई ओर ब्रांड नहीं दे रही। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, DRL लाइट, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, व ओर भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया ननुभव देने वाला है। इस इ-स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,09,637 रुपए की ऑन-रोड से जो जाती है ₹1,21,177 रुपए तक इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल के लिए। इस स्कूटर को आप ₹25,600 की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद मात्र ₹2450 रुपए की EMI भरनी होगी 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस बजट में।

यह भी देखिए: हाई स्पीक और लम्बी रेंज के साथ मिलेगा ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर