Honda जल्द लांच करेगा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए नए इ-स्कूटर लांच कर रही हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। देश में TVS, Bajaj और Ola जैसे ब्रांड अभी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वहीं Honda, Suzuki और Yamaha जैसे ब्रांड अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर रिसर्च कर रहे हैं व जल्द ही इन्हे लांच करने वाले हैं।
हाल्हि में चल रहे जापान मोबिलिटी शो में हौंडा ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाया जिसको काफी बढ़िया डिज़ाइन व फीचर मिले। इस स्कूटर का कांसेप्ट नाम है SC e जो की आने वाले सम्य में Activa EV भी हो सकती है। अभी कंपनी ने इसका कांसेप्ट मॉडल दिखाया है जिसमे फीचर व परफॉरमेंस का ओवरव्यू दिखाया गया। ये इ-स्कूटर लोगों को काफी पसंद आया व इसे सरहाया।
डिज़ाइन व बैटरी पैक

हाल्हि में हौंडा द्वारा दिखाए गए SC e स्कूटर का डिज़ाइन लगभग यूरोप में बिकने वाले EM 1e: इ-स्कूटर जैसा है। हल्हाकि ये साइज में उस से काफी बड़ा लग रहा है और इसमें ज्यादा LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो रिमूवेबल बैटरी के ऑप्शन मिलेंगे जिनमे एक यूनिट है 1.3kWh की जिसका मतलब इसका पूरा बैटरी पैक है 2.6kWh का जो की काफी बढ़िया है।
इस इ-स्कूटर की अब तक कोई भी मैकेनिकल डिटेल नहीं आई है लेकिन इसके कांसेप्ट मॉडल से देखा गया की इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क/मोनोशॉक सस्पेंशन मिले व फ्रंट में डिस्क ब्रेक व रियर में ड्रम ब्रेक देखे गए। दोनों टायर का साइज 12 इंच का देखा गया जी की काफी बढ़िया है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। ये एक काफी रपेमियम लुक दे रहा है जो इसे एक लक्ज़री स्कूटर बनाते हैं।
फीचर व लांच

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी देखे गए जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाता है। इस इ-स्कूटर में 7 इंच से बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है पूरा LED लाइट सेटअप, DRL लाइट, पुश बटन स्टार्ट, किलेस्स एंट्री, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, रिवर्स मोड, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।
हौंडा अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी केवल कांसेप्ट रूप में लेकर आया था व अभी इसकी प्रोडक्शन और लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने अभी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है व उम्मीद है की ये जल्द ही देश में लांच होगा। हो सकता है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला Activa EV हो क्यूंकि कंपनी इसे लांच करने की अब पूरी त्यारी में है व इसे जल्द मार्किट में उतार देगी।
यह भी देखिए: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगा रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन