ओला भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसके तीन मॉडल आते हैं S1 , S1 Air व S1 Pro। लेकिन सवाल ये है की इनमे से कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सबसे बढ़िया रहेला। ओला के तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कमाल के हैं व इनमे बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड मिलती है जो आपको एक बढ़िया एक्सपीरियंस देंगे लेकिन अगर आप एक दिन प्रतिदिन के लिए स्कूटर चाहते हैं व आपका लम्बा चलने का काम नहीं है तो Ola S1 Air आपके लिए सबसे बढ़िया होने वाला है। ये ई-स्कूटर अभी कुछ दिनों में लांच हो जाएगा जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। आइये जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास बातें व कितनी है इसकी कीमत।
आता है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज के साथ

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बढ़िया मोटर, बैटरी व फीचर्स का ढेर मिलने वाला है। इस ई-स्कूटर में आपको मिलती है 3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी व साथ में आती है बढ़िया IPM मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 125 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की बढ़िया रफ़्तार। कंपनी आपको इसमें फ़ास्ट चार्जर भी दे देती है जो बैटरी को बिलकुल जीरो से 100% चार्ज केवल चार घंटों में कर देता है। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इतनी रेंज व स्पीड के साथ आप अपने शहर के छोटे कामों के साथ लम्बे सफर को भी आराम से चला सकते हैं।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
अगर बात करे इस नए S1 एयर के फीचर की तो ओला ने इसमें भरपूर फीचर दिया हैं जो आपको एक लक्ज़री अनुभव करवा सकते हैं। आपको इसमें सभी LED लाइट के साथ एक 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जिसमे आप आराम से काफी सामान रख सकते हैं। साथ ही इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जैसे की 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है 2.2 Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर आता है 3GB RAM के साथ जिस से आप ब्लूटूथ, LTE WiFi, GPS सब कुछ कनेक्ट कर सकते हैं। जो फीचर इसे सबसे अलग बनाते हैं वो हैं इसका रिवर्स मोड, तीन राइड मोड, म्यूजिक स्पीकर्स, कॉल अटेंड, हिल होल्ड असिस्ट, वेकेशन मोड, कीलेस एंट्री जैसे आधुनिक फीचर।

ओला S1 एयर की खास बात है की ये टेलीस्कोपिक फोर्क तुबुलर फ्रेम के साथ आता है व पीछे दो शॉक अब्सॉरबेर लगे हुए हैं जो इसे एक कम्फर्टेबले राइड देता हैं। इसमें आपको 12 इंच के तुबेलेस टायर मिलते हैं स्टील रिम पर। एक चीज़ जो इसमें ओर होनी चाइये थी वो है डिस्क ब्रेक, लेकिन कंपनी ने इसमें दोनों टायर में ड्रम ब्रेक ही दिए हैं। S1 एयर जमीन से 165mm ऊँचा है यानी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस। यह एक काफी बढ़िया व किफायती स्कूटर माना जाता है अभी के समय में।
कीमत, बुकिंग व EMI प्लान
अब बात करते हैं इसकी कीमत, बुकिंग व EMI प्लान के बारे में। ओला S1 एयर आपको मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर व आप इसे केवल ₹999 रुपए दे कर बुक करवा सकते हैं अपने नज़दीकी शोरूम या कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको ₹2,499 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने। यह एक काफी बढ़िया व फीचर और कमाल की परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत भी बोहोत किफायती है। अगर आप एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है। ये भी पढ़े: खरीदें सबसे चहीता व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹67,200 रुपए में