Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okaya के भारत में काफी बढ़िया इ-स्कूटर माने जाते हैं जिनमे हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी मिलती है। इ-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती व सस्ती राइडिंग कॉस्ट पर आते हैं जिसके चलते लोग इन्हे खरीदना पसंद करते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो की बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस देने में भी सक्षम है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी डिटेल और देखते हैं इसकी कीमत।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे 11 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 1200W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है ड्यूल बैटरी जिसकी कंबाइन पावर है 2.16kWh। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 160 किलोमीटर की शानदार रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
रेंज | 160 Km |
टॉप स्पीड | 70 Kmph |
चार्जिंग टाइम | 5-6 Hrs |
पावर | 1200 W |
मैक्स पावर | 2,500 W |
ब्रेक | Drum |
मिलते हैं प्रीमियम फीचर
इस Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसके अंदर आप स्कूटर की सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आता है USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, LED लाइट, DRL लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लैक स्पोर्टी रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बढ़िया व आधुनिक फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया डिज़ाइन, लम्बी रेंज व किफायती कीमत का इ-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,40,336 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹35,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इसका मुकाबला होता है हीरो Vida V1, ओला S1 Air, Ather 450S और TVS iQube के साथ।
यह भी देखिए: टॉप 3 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेंगे बढ़िया रेंज व स्पीड के साथ