सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में भारत में काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे दमदार परफॉरमेंस व साथ लम्बी रेंज भी मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है क्यूंकि इनमे अब आपको हाई-परफॉरमेंस मोटर, स्ट्रांग बैटरी व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। इनके आलावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलने की कॉस्ट बोहोत कम होती है ये 15 पैसे प्रति किलोमीटर तक की कम कॉस्ट में भी चल सकते हैं। यही कारण है अब लोग इ-स्कूटर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं व अब इन्हे लेना पसंद करते हैं।\
1. Ola S1 Pro जनरेशन-2

सबसे पहला लिस्ट में नाम आता है ओला S1 Pro जनरेशन 2। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे काफी बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक BLDC हब मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर व इसके साथ जुड़ा है एक 4kW का लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो S1 Pro 11kW पीक पावर के साथ जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी शानदार मानी गई है। इस इ-स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,47,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो की काफी बढ़िया है।
2. Ather 450X जनरेशन-3

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी बढ़िया स्पोर्टी डिज़ाइन का हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 6.2kW पावर की मोटो जिसके साथ जुडी है एक 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 150 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक शानदार परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसे ₹1,45,931 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
3. TVS iQube S

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे आपको सभी एडवांस फीचर व हाई-एन्ड पावर मिलती है। ये स्कूटर अभी के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला है जिसकी ब्रांड ने पिछले 6 महीने में एक लाख से ज्यादा यूनिट बेच दिए। इस स्कूटर में आपको मिलता है 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक व BLDC मोटर जिसके साथ स्कूटर 100 किलोमीटर से अधिक रेंज व 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा। ये एक काफी बढ़िया स्कूटर है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।
यह भी देखिए: 160km रेंज के साथ Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा सस्ती कीमत पर