आखिर लांच हुई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, चौकाने वाली कीमत

Yakuza Karishma बनी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

भारत में आज के सम्य में सबसे ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं। अब लोग ICE के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना ज्यादा पसंद करते हैं जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। देश में अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है लेकिन साथ ही मोटरसाइकिल व कार की मार्किट में भी काफी बढ़िया ग्रोथ आ रही है।

देश में अब Yakuza Karishma लांच हो चुकी है जो की एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। ये एक बढ़िया गाडी है जो आपको बिलकुल किफायती कीमत पर मिल जाएगी। इस गाडी में आपको जरुरत की सभी फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक आकर्षक व्हीकल बनाते हैं।आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज60-70km
टॉप स्पीड70-80km/h
बैटरी60v42Ah बैटरी
चार्जिंग टाइम7 घंटे
कीमत (एक्स शोरूम)₹1.79 लाख

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Yakuza Karishma
Yakuza Karishma

इस सस्ती Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा के सिरसा शहर में स्तिथ एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बना रही है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ एडवांस फीचर भी मिलते हैं। Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार में आपको मिल जाती है 60v42Ah की पावरफुल बैटरी जिसके साथ जुडी है एक दमदार मोटर। ये कार अपनी बैटरी के साथ निकालती है 60 से 70 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर।

कंपनी इस गाडी से साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार की मोटर से 40-60km/h टॉप स्पीड देगी व आप इसकी स्पीड को इसके ड्राइविंग मोड के साथ सेट भी कर सकते हैं। ये एक बढ़िया गाडी बन सकती है अगर आपको शहर में चलने के लिए एक छोटी व सस्ती इलेक्ट्रिक कार की जरुरत है तो। आप इस गाडी को लम्बे रूट पर नहीं लेके जा सकते इसकी धीमी स्पीड व कम रेंज के कारण।

मिलते हैं आकर्षक फीचर

Yakuza Karishma Roof
Yakuza Karishma Roof

इस नई Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक गाडी में आपको तीन सीट मिलने वाली है जो काफी कम्फर्टेबले होंगी व साथ ही इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देने में मदत करेंगे। इस करिश्मा गाडी में आपको मिल जाती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ व साथ में स्टीयरिंग कण्ट्रोल जैसे फीचर।

Yakuza Karishma में आपको मिलेंगे सभी LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पावर ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व और भी काफी सारे आकर्षक फीचर। कंपनी ने इस गाडी में काफी बढ़िया फीचर दिए हैं जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने में मदत करेंगे। आप इस गाडी को कमर्शियल व अपने छोटे बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमे ये काफी बढ़िया साबित होगी।

मिलेगी बिलकुल कम कीमत पर

Yakuza Karishma Side
Yakuza Karishma Side

Yakuza Karishma एक तीन सीट वाली माइक्रो हैचबैक इलेक्ट्रिक गाडी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत होगी ₹1.79 लाख रुपए। ये एक बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस व फीचर वाली सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिसियल लॉन्चिंग डेट नहीं बताई है लेकिन ऐसे उम्मीद है की ये अगले साल की शुरुवात में मार्किट में आ जाएगी।

यह भी देखिए: 270km रेंज के साथ भारत में लांच होगी शानदार इलेक्ट्रिक गाडी