270km रेंज के साथ भारत में लांच होगी शानदार इलेक्ट्रिक गाडी

Mini Cooper SE 2024

मिनी कूपर एक आइकोनिक ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन वाली पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मिनी कूपर SE 20224 असल में मिनी कूपर इलेक्ट्रिक का लेटेस्ट वर्शन है। इस नई कार में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन, ज्यादा पावरफुल मोटर और बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की यह कार भारत के अंदर जून 2024 तक लांच कर दी जाएगी। अगर आप किसी रेट्रो चार्म वाली पावरफुल मिनी कार का इंतज़ार कर रहे है, तो आपके लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE 2024 में आपको वही मिनी कूपर वाला क्लासिक लुक देखने को मिल जाता है, जहा पे इस कार में आपको गोल हेडलाइट, हेक्सागोनल ग्रिल और ड्यूल टोन रूफ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको कुछ मॉडर्न टच भी देखने को मिल जाते है, जैसे की LED लाइट, एयरोडायनामिक व्हील, येल्लो रंग से S बैजिंग, आतियादी। इस कार में आपको दो आकर्ष रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है : चिली रेड और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन।

दमदार परफॉरमेंस

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE 2024 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 32.6 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर भी दी गई है, जो की इस कार में 184 PS की पावर अउ 270 Nm का टार्क पैदा करती है।

इसके अलावा यह कार मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार की टॉप स्पीड 150 kmph तक जाती है। इस कार में आपको चार प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : स्पोर्ट, मिड, ग्रीन और ग्रीन+। ऐसा माना जा रहा है की इस कार में आपको सिंगल चार्ज पे 270 km की शानदार रेंज देखने को मिलने वाली है।

मॉडलमिनी कूपर SE 2024
बैटरी32.6 kwh लिथियम आयन
मोटरपावरफुल BLDC हब मोटर, 184 PS, 270 Nm
रेंज270 km सिंगल चार्ज पे
ड्राइविंग मोडस्पोर्ट, मिड, ग्रीन, ग्रीन+

किफायती कीमत

मिनी कूपर SE 2024 भारत में जल्द ही जून 2024 तक लांच कर दी जाएगी। मिनी कूपर भारत के अंदर एक लक्ज़री और प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत में एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। ऐसा माना जा रहा है की मिनी कूपर SE 2024 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹55 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह कार भारत के अंदर हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, टाटा नेक्सॉन, किआ EV6 और MG 4 EV से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: जानिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत – Ola S1, TVS iQube व Ather 450X