OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च

जानिए कितना खर्च आता है OLA के स्कूटर की बैटरी बदलवाने में

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनके स्कूटरों को सबसे ज्यादा पसंद करने का कारण है इनका बढ़िया देशीघ, हाई-परफॉरमेंस मोटर, बढ़िया रेंज वाली बैटरी और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। ओला के पास अभी देश में बोहोत से सर्विस स्टेशन व शोरूम है जिसके कारण लोगों का इस ब्रांड पर सबसे ज्यादा भरोसा है।

ओला के पास अभी तीन इ-स्कूटर के मॉडल हैं S1X जो सबसे किफायती है, S1 एयर जो माध्यम दर का स्कूटर है और सबसे हाई-परफॉरमेंस S1 Pro। आइये जानते हैं इनके स्कूटरों की पूरी डिटेल व देखते हैं कितने की बदलती है इनकी बैटरी।

जानिए कितने में बदलती है स्कूटरों की कीमत

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

इस Ola S1 Pro Gen-2 स्कूटर में मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसके अंदर कुल 224-Cell होते हैं। ओला अपनी बैटरी को LG Chem कंपनी से मंगवाता है जो की साउथ कोरिया स्थित ब्रांड है। इनकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती हैं जो की पानी व धुल दोनों से बच कर रहती है। Ola इलेक्ट्रिक इस बैटरी की तीन साल की वारंट देती है जिसको आप कुछ पैसे भर कर 5 साल तक एक्सटेंड करवा सकते हैं।

भारतीय ब्रांड का कहना है की अगर इनके बैटरी पैक को रूल के हिसाब से इस्तेमाल किया जाये तो ये 7 साल तक बढ़िया परफॉरमेंस देता रहेगा। ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro स्कूटर में जो 4kW का बैटरी पैक आता है उसकी अभी कीमत है ₹87,000 रुपए। अब कंपनी अपना खुद का लिथियम-आयन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रहा है जिसके बाद उम्मीद है की ओला के स्कूटरों की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट काफी कम हो जाएगी।

ओला के स्कूटरों में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर

Ola Electric
Ola Electric

जनरेशन 2 ओला S1 Pro स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के प्रीमियम फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 7″ की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर भी मिलता है जो आपको इंजन साउंड के साथ आपकी कोई भी ऑडियो चला सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro में आपको मिलती है LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुस्ब हुट्टों स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, डांसिंग लाइट, फास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।

Scooter ModelsPrice (On-Road)
OLA S1X 2kW₹97,302
OLA S1X 3kW ₹1,07,500
OLA S1X Plus₹1,09,999
OLA S1 Air₹1,38,243
OLA S1 Pro Gen-2₹1,71,586

यह भी देखिए: टॉप 4 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर