₹100 रुपए प्रति माहिना खर्च पर चलेगा 120Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी धांसू स्पीड

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लांच हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे खास बात है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, लम्बी रेंज, एडवांस फीचर और सबसे जरुरी इनकी किफायती राइडिंग कॉस्ट। एक नार्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बाद आपको किसी भी प्रकार की फ्यूल व सर्विस कॉस्ट जल्दी नहीं देनी होती। आज हम बात करने जा रहे हैं सबसे किफायती स्कूटरों में से एक PURE EV EPluto 7G के बारे में।

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत ही किफायती कीमत पर चलता है व इसमें आपको परफॉरमेंस भी बढ़िया मिल जाती है। अगर आप अपने PURE EV स्कूटर को रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं व आपका एवरेज बिजली का खर्च ₹8 रुपए प्रति यूनिट है तो ये स्कूटर आपको मात्र ₹100 रुपए महीने के खर्च पर पड़ेगा। ये काफी किफायती राइडिंग कॉस्ट है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

पावर, रेंज व चार्जिंग

PURE EV EPluto 7G
PURE EV EPluto 7G

PURE EV के EPluto 7G स्कूटर में आपको मिलती है 1500W की पावरफुल BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 2200W की पीक पावर। EPluto 7G के साथ कनेक्ट है एक 60V 2.5kWh लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक। PURE EV का ये स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी के साथ जाता है 60km/h की टॉप स्पीड तक व देता है 110-120km की लम्बी रेंज जो काफी शानदार है।

हाई-एन्ड फीचर व परफॉरमेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसको एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। PURE EV स्कूटर में आपको डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, व और भी बोहोत से फीचर। ये PURE EV आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा व इसकी किफायती राइडिंग कॉस्ट के साथ ये बोहोत कम खर्च पर चलेगा।

कीमत व EMI प्लान

PURE EV EPluto 7G स्कूटर आपको मिलेगा ₹75,211 रुपए की शुरुवात कीमत में जो काफी किफायती मानी गई है। आप इस स्कूटर को केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹2,330 रुपए हर महीने अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

यह भी देखिए: ₹140 रुपए महीने खर्च पर चलेगा बड़े टायर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान खुश हुए ग्राहक