₹140 रुपए महीने खर्च पर चलेगा बड़े टायर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान खुश हुए ग्राहक

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे सबसे बड़े टायर

आज भारत में अनोखे व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया कम्फर्ट व राइडिंग एक्सपेरिएंस मिलता है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है BGauss D15। इस स्कूटर में कंपनी ने बड़े टायर लगा कर इसके कम्फर्ट को काफी बढ़िया किया व इसमें 115 किलोमीटर से अधिक रेंज देकर इसे लम्बे सफर के लिए त्यार किया। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

BGauss D15
BGauss D15

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व कम्फर्ट। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट i व स्टैंडर में आता है जिनमे 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1500W की पावरफुल मोटर देती है जो तगड़ी परफॉरमेंस निकालती है। साथ ही इसमें मिलती है 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक।

इस मोटर व बैटरी के साथ आपको मिलती है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देती है 115 किलोमीटर की रेंज। साथ ही कंपनी इसके साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो केवल 5 घंटों में इसको पूरा चार्ज कर देता है। अगर आपको एक किफायती कीमत का पावरफुल व कम्फर्टेबले स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

आकर्षक फीचर व टेक

नया BGauss D15 स्कूटर एक प्रीमियम व कम्फर्टेबले स्कूटर जिसमे आपको मिलते हैं आपको सभी एडवांस फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 16-इंच के एलाय मिलते हैं जो ख़राब रास्तों पर भी काफी कम्फर्ट देते हैं। साथ ही BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये इ-स्कूटर आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।

कीमत व नया EMI प्लान

BGauss D15 स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,34,000 रुपए एक्स-शोरूम से लेकर ₹1,46,000 तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आपको इसको मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹3,731 रुपए की किस्त अगले 36 महीनों तक।

यह भी देखिए: 150Km रेंज और बढ़िया स्पीड के साथ आया सस्ती कीमत का स्कूटर, अब देगा सभी ब्रांड को चुनौती