सबसे सस्ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज देश में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मौजूद है जिनके काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है। इन ब्रांड ने कुछ किफायती कीमत वाले स्कूटर भी लांच किये हुए हैं जिनमे प्रीमियम फीचर व परफॉरमेंस मिलती है लेकिन कीमत को कम रखा गया है। ओला व अथेर ने हालही में ही अपने सबसे सस्ते मॉडल लांच किये थे जिनको कीमत काफी कम रखी। आइये देखते हैं सभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर।
Ola S1X | ₹89,999 |
Ather 450S | ₹1,29,999 |
TVS iQube | ₹1,41,533 |
1. Ola S1X

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे सस्ता व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम है S1X। ये स्कूटर तीन वैरिएंट में मिलता है जिनमे 2kW, 3kW व 4kW बैटरी ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर का बेस मॉडल ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम पर मिलेगा जिसमे 91 किलोमीटर की रेंज व 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी ने अभी इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है व इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर तक शुरू हो जाएँगी। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व फीचर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके सभी कामों में बढ़िया रहेगा।
2. Ather 450S

Ather एनर्जी ने भी अपना नया एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जो मार्किट में ₹1,29,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मौजूद है। इस स्कूटर में आपको 29kW की बैटरी मिलती है जो इसे 115 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देगी। वही इसकी पावरफुल मोटर देती है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक एडवांस फीचर से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको बढ़िया कीमत व परफॉरमेंस के साथ मिलता है।
3. TVS iQube

TVS iQube अब दो वैरिएंट में आता है जिसमे एक स्टैंडर्ड व दूसरा S है। इसके बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹1,41,533 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका डिज़ाइन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है 100 किलोमीटर की रेंज व 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
यह भी देखिए: सबसे ज्यादा रेंज व फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर