Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक
आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं व एक से बढ़ कर एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल लांच कर रहे हैं जिनमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जैसे की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रिवर्स मोड व क्रूज कण्ट्रोल जैसे दे रही है। अब लोग ई-व्हीकल को लेकर ज्यादा जागरूक भी हो गए हैं व अब इन्हे खरीदना पसंद करते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ultraviolette F77। ये बाइक अभी के समय में सबसे पावरफुल व हाई स्पीड वाली है जो कमाल के डिज़ाइन के साथ आती है।
मोटर | 32000w |
बैटरी | 10.3 kWh |
0-100 kmph | 7.8 सेकंड |
रेंज | 307km |
टॉप स्पीड | 152kmph |
कीमत | ₹3,99,632 – ₹5,72,666 |
परफॉरमेंस व रेंज

नई Ultraviolette F77 में आपको देकने को मिलेगी 32000w की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 10.3 kWh की बैटरी। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक सुपर बाइक देती है 307 किलोमीटर की धांसू रेंज व 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस ई-बाइक के हिसाब से और इतना ही नहीं ये बाइक जीरो से 100 की स्पीड केवल 7.8 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल व एक लाख किलोमीटर तक की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है।
एडवांस फीचर

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। F77 की सभी ख़ास बात है इसका फ़ास्ट चार्जर जो इस ई-बाइक को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस बाइक में मिलता है आपको एक बड़ा 8 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन डिस्प्ले, आगे पीछे के डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, स्पीकर्स, ब्लूटूथ, USB चार्जर व कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर। ये एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके तीन अलग अलग वैरिएंट आते हैं लेकिन अगर देखा जाये फीचर को तो इन तीनो में लगभग एक जैसे ही मिलते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है जो आपके एक बढ़िया अनुभव देने वाली है।
कीमत व EMI प्लान
अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत की। Ultraviolette F77 की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है Rs.3,80,000 रुपए। इस बाइक को खरीदने के बाद आपको इसका इन्शुरन्स करवाना होगा जो होगा Rs.19,632 रुपए जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत पड़ जाती है Rs.3,99,632* रुपए इसके STD मॉडल की। इसके दो और मॉडल आते हैं Recon व Limited जिनकी ऑन-रोड कीमत है Rs.4,75,970* व Rs.5,72,666* रुपए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं 45000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपकी EMI बनती है ₹10,950 से लेकर ₹15,780 रुपए तक।
यह भी देखिए: प्रीमियम स्कूटर ब्रांड के सबसे सस्ते मॉडल व वैरिएंट