सबसे ज्यादा रेंज व फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में काफी एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि परफॉरमेंस भी कमाल की दी जाती है। अब लोग पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक को लेना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे स्मार्ट फीचर, दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Simple One ई-स्कूटर। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कमर व EMI प्लान।

मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

Simple One Electric Scooter
Simple One Electric Scooter

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे दमदार मोटर व बैटरी मिलती है। इस स्कूटर में आ जाती है 4.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर व 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर जाता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 212 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है एक ई-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको देती है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में 80% तक चार्ज करेगा व इसकी ख़ास बात ये है की इस स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है जिसके साथ आप अपनी बैटरी घर के अंदर लेजा कर चार्ज कर सकते हैं।

मोटर 4.5kW
बैटरी5kW
पावर4500W
रेंज212km
टॉप स्पीड105kmph

एडवांस फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम ई-स्कूटर बनाते हैं। सबसे पहले इसमें आती है एक सात इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर कॉल, मैसेज व अन्य अपडेट देख सकते हैं। इस स्क्रीन में जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, सिक्योरिटी फीचर व स्कूटर के हेल्थ अपडेट मिलते हैं। Simple One में आपको मिल जाते हैं ब्लैक एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर व साथ ही इसमें सभी प्रकार की लाइट LED में दी हुई हैं जो स्कूटर को प्रीमियम लुक देती हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया साबित होगा।

कीमत व EMI प्लान

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर की कीमत है ₹1,58,000 रुपए एक्स-शोरूम जो की एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के बढ़िया व एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹7,250 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹ 3,444 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 60 महीनो तक। कंपनी ने अब इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है लेकिन अभी ये काफी धीमी गति में है। उम्मीद है की सिंपल एनर्जी इसे जल्दी ही बढ़ा देगी।

यह भी देखिए: 100km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है ₹2,050 की EMI पर