Maruti लांच करेगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 550km रेंज के साथ बढ़िया स्पीड

Maruti eVX जल्द होगी भारत में लांच

मारुती सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल मिल जाता है। अब कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की पूरी तयारी में है व इसे 2024 के आखिर तक मार्किट में उतार देगी। इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम होगा Maruti eVX। इस गाडी को कंपनी ने 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था जहाँ इसको काफी पसंद किया गया। आइये जानते है इस गाडी के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत व लांच डेट।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Maruti eVX
Maruti eVX

मारुती सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार में आपको बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस मिलेगी जो इस गाडी एक एडवांस व हाई-स्पीड व्हीकल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 60kWh की बैटरी देगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर इसको 550 किलोमीटर तक की रेंज देगी। साथ ही इस इ-कार में आपको मिलेगी एक पावरफुल मोटर जिसके साथ ये eVX 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी।

मारुती सुजुकी eVX को ब्रांड काफी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ मार्किट में उतारने जा रही है जिसमे सेफ्टी फीचर के साथ वारंटी भी लम्बी मिलने वाली है। मारुती सुजुकी का कहना है की ये अब तक की सबसे स्तरों व प्रीमियम गाडी होगी। इस गाडी के साथ ब्रांड एक फास्ट चार्जर भी देगी जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

मिलेंगे एडवांस फीचर

मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में सबसे ज्यादा फीचर देने वाले हैं। इस नई eVX में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको काफी प्रीमियम लुक देंगे। इसमें मिलेगी दो बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले एक इंफोटेनमेंट व दूसरी सेंट्रल कंसोल। साथ ही इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज, ड्राइविंग मोड, 6 एयर बैग व और भी बोहोत से एडवांस फीचर।

लॉन्चिंग व कीमत

Maruti-Suzuki-eVX-4
Maruti eVX

अभी तक कंपनी ने अपनी मारुती सुजुकी eVX की कीमत व लॉन्चिंग के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है की ये जनवरी 2025 तक मार्किट में आ जाएगी जिसकी शुरुवाती कीमत ₹16 लाख से ₹20 लाख रुपए हो सकती है। ये एक काफी बढ़िया व एडवांस इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है भारतीय बाजार के लिए।

यह भी देखिए: Mahindra XUV700 होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, कीमत भी रहेगी किफायती