Suzuki Access अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, Ola व Ather को देगी टक्कर

Suzuki Access भी होगी अब इलेक्ट्रिक में लांच

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, हाई-परफॉरमेंस, व आधुनिक टेक के फीचर। देश में अब बड़ी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज, TVS और हीरो अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है व बोहोत जल्द हौंडा भी देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा। इनके बाद अब सुजुकी भी अपने नए नए स्कूटर लाने की तयारी में है व इनके Burgman का इलेक्ट्रिक वैरिएंट काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है।

Suzuki Burgman EV भी होगा जल्द लांच

Suzuki Burgman EV

इस नए Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपनी अभी जापान में होने वाले शो में कांसेप्ट मॉडल ही लाने जा रही है लेकिन सुजुकी ने ये कहा है की इसका पूरी तरह से डिज़ाइन ICE मॉडल जैसा ही होगा केवल इसमें अब इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा। ये एक अनोखे डिज़ाइन वाला स्कूटर है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है।

इस सुजुकी Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल सकती है एक 4kW इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालेगी 18NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया स्कूटर होने वाला है जो बढ़िया बिल्ट क्वालिटी व परफॉरमेंस के साथ आएगा। इस सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा जो इसे 200km तक की रेंज देने में सक्षम बनाएगा।

Suzuki Access EV कब तक आएगा भारतीय मार्किट में?

Suzuki Burgman EV
Suzuki Burgman EV

देश में आज सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अपने अपने नए इ-स्कूटर लांच कर रही है जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। अब सुजुकी भी अपने Burgman EV के बाद Access को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर सकता है क्यूंकि Access ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हलाकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है।

Suzuki Access अगर इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होता है तो इस स्कूटर में 220 किलोमीटर से अधिक रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच के बाद इसका मुकाबला होगा ओला S1 प्रो, अथेर 450X, बजाज चेतक और TVS iQube के साथ। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर होगा जिसको लोग काफी पसंद करेंगे।

यह भी देखिए: Honda लांच करेगा अपना 250km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA व Ather को देगा चुनौती