Mahindra XUV700 होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, कीमत भी रहेगी किफायती

Mahindra XUV700 होगी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, नाम होगा XUV.e8

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी SUV मेकर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां है। महिंद्रा के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक सुव है जिसका नाम है XUV400 EV। अब महिंद्रा अपनी नई नई इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने की तयारी में है जिनमे से एक है XUV700। XUV700 के इलेक्ट्रिक अवतार का नाम होगा XUV.e8 जो की एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है।

इस नई महिंदा XUV.e8 में ब्रांड एक से बढ़ कर एक फीचर के साथ परफॉरमेंस व सेफ्टी को भी शानदार रखने वाली है व इसमें आपको ADAS जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसके प्रीमियम फीचर व परफॉरमेंस।

मोटर, बैटरी व रेंज

Mahindra
Mahindra

महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक XUV.e8 को पहेली बार अगस्त 2022 में दिखाया था जो अब इस साल 2024 में लांच होने जा रही है। इस गाडी में कंपनी ने 60-80kWh कैपेसिटी का बैटरी पैक लगाया है व साथ में ड्यूल मोटर सेटअप जो गाडी के दोनों एक्सल पर लगे होंगे। इस ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ये गाडी आल व्हील ड्राइव हो जाती है। इस गाडी में आपको 335 हार्सपावर से लेकर 389 तक की पावर मिलती है जो काफी बढ़िया मानी गई है।

महिंद्रा की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV देश की सबसे प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक होने वाली है जिसमे महिंद्रा ने हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस गाडी में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलेगी 550 से 650 किलोमीटर तक की शानदार रेंज। ये एक आल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक सुव होगी जो बड़ी बड़ी इ-कार को तगड़ी चुनौती देने वाली है।

मिलेंगे सबसे प्रीमियम फीचर

महिंद्रा अपनी आने वाली नई XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV में सबसे ज्यादा फीचर देने वाला है जो इस गाडी को एडवांस बना देंगे। इस गाडी में ब्रांड बड़ी ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट व क्लस्टर देगी जिसके साथ ये आकर्षक व लक्ज़री लुक देगी। इस गाडी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, LED लाइट, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, आटोमेटिक ड्यूल-जोन एयर कंडीशनर, एलाय व्हील, आल डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से फीचर देखने को मिलेंगे।

नई महिंद्रा की 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV में आपको सेफ्टी भी बढ़िया मिलने वाली है। महिंदा की XUV700 जो इसका ICE मॉडल है उसको ग्लोबल NCAP में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है व अब इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी 5-स्टार मिलने की उम्मीद है। अभी तक इस गाडी का कोई भी क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन इसमें आपको ADAS के साथ कमाल की सेफ्टी व आटोमेटिक ड्राइविंग फीचर भी मिलेंगे।

कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये ₹21 लाख से ₹30 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच होगी। लांच के बाद इसका मुकाबला आने वाली टाटा Harrier EV के साथ होगा जो की एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है।

यह भी देखिए: Hero Splendor EV को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, मिली अद्‌भुत जानकारी