MG Comet EV हुई लॉन्च केवल ₹7.8 लाख में, अब Tiago EV का क्या होगा?

MG Comet EV Launched At ₹7.8 Lakh

MG Comet EV भारत की सबसे छोटी व सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी है जो आज 26 अप्रैल को लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुवाती कीमत राखी है ₹7.8 लाख रुपए, जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह की इलेक्ट्रिक गाडी की जिसमे एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर है। Comet EV का सीधा मुकाबला Tata Tiago EV से होगा जिसकी कीमत Comet EV से ₹71,000 ज्यादा है। Comet EV काफी बढ़िया चार सीट वाली गाडी है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। आइये जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक गाडी में खास और कैसे है इसकी परफॉरमेंस।

मोटर, बैटरी, रेंज और पावर

MG Comet EV
MG Comet EV

देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाडी MG Comet EV में मिलती है सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जिसकी मदत से ये गाडी निकालती है 42 हॉर्सपॉवर और 110 NM का टार्क जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी गई है। इसकी मोटर पीछे वाले टायर को पावर सप्लाई देती है और साथ ही इसमें आटोमेटिक गियर बॉक्स भी मिलता है। अगर बात करे इसकी रेंज की तो Comet एक बार पूरा चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है अपनी 17.3kWh बैटरी की मदत से। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

मोटरसिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
बैटरी17.3kWh
रेंज240 KM
हॉर्सपॉवर42 HP
टार्क110 NM
टॉप स्पीड130 km/h
कीमत₹7.89 लाख
EMI₹9,990

इंटीरियर व फीचर्स

अगर बात करे MG Comet के इंटीरियर की ये इसमें काफी आधुनिक और स्टाइलिश इंटीरियर देखने को मिलता है जिसमे काफी आधुनिक फीचर्स तो हैं ही साथ ही काफी बढ़िया स्पेस भी है। इसमें आपको 10.25-इंच की ड्यूल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप बैटरी, स्पीड, रेंज, टायर प्रेशर, लाइट, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो प्ले जैसे सभी आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। और अगर आप बात करे इसकी सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो Comet में आपको ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिवर्स कैमरा व सेंसर और दो आगे के एयर बैग भी मिल जाते हैं।

कीमत

MG Comet EV एक काफी बढ़िया कीमत से शुरू हुई है ₹7.89 लाख जो की इसकी टक्कर की गाडी Tiago EV से ₹71,000 रुपए काम है। इस कीमत में आपको ये गाडी काफी बढ़िया अनुभव देना वाली है। इस गाडी की सबसे बढ़िया बात है की आप इसे शहर में काफी आराम से चला सकते हैं इसके छोटे आकार की वजे से और आराम से पार्किंग भी कर सकते है। तो अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए गाडी चैया तो ये एक बढ़िया फीचर्स और रेंज वाला किफायती ऑप्शन है।