BattRE Electric LoEV मिलेगा केवल ₹2,100 की आसान EMI पर, जानिए कमाल के फीचर्स व रेंज

BattRE Electric LoEV Specifications

भारत में दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे काफी कमाल के फीचर्स और रेंज देखने को मिलती है। हालही में लॉन्च हुआ ये BattRE Electric LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया माना गया है इसके फीचर्स और बढ़िया रेंज के कारण। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलती है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और देखेंगे क्या है इसमें खास और कितनी है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, पावर और स्पीड

BattRE Electric LoEV
BattRE Electric LoEV

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 3.1 kwh की लीथियम आयन बैटरी जिसकी मदत से ये स्कूटर देता है 60 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। जिसके साथ में आपको बीएलडीसी की मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कमाल की पावर और टार्क निकालती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 55 किलोमीटर प्रतिघंटा। इसमें जो सबसे खास बात है वो है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है अपने फ़ास्ट चार्जर की मदत से। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको मिलते हैं ड्यूल डिस्क ब्रेक, डीआलएलएस, चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, कीलेस इग्नोटेशन के साथ और भी आधुनिक फीचर्स मिलते है।

कीमत

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की, आप इसे ₹70,523 की एक्सशोरूम कीमत चुका कर घर ले जा सकते है। अगर आप इसे EMI पर लेना चाहे तो ये आपको केवल 2100 रुपए की आसात किश्त पर मिल जाता है केवल ₹8000 की डाउन पेमेंट भर कर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।