Mercedes-Benz भारत में लॉन्च करने जा रहा है ये 4 नई इलेक्ट्रिक कार

Mercedes-Benz India भारत में ला रहा है चार नई इलेक्ट्रिक कार

जैसे जैसे भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही सभी कंपनियां पुरे जोर शोर से नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं। हालही में Mercedes ने अपनी सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक सेडान EQS को लॉन्च किया और उसे साथ ही एक SUV EQB को भी लॉन्च किआ। इन दोनों गाड़ियों का काफी बढ़िया रिस्पांस रहा भारत में और लोगों ने इन्हे काफी पसंद भी किआ। अब Mercedes भारत में ओर चार इलेक्ट्रिक गाडी लॉन्च कर रहा है जिनमे काफी कमाल के फीचर्स, रेंज ओर लक्ज़री देखने को मिलेगी। Mercedes ने इस बार दावा किया है की ये चार गाड़ियां काफी अच्छे दाम में मिलेंगी जिनको काफी बढ़िया तादाद में लोग खरीदेंगे।

कंपनी का कहना है के आने वाले 8 से 10 महीनों में ये चार गाड़ियां लॉन्च होंगी जिसके बाद Mercedes की कुल 8 इलेक्ट्रिक गाडी देश में होंगी। पिछले साल 2022 में भारत में 41% ज्यादा बिक्री देखने को मिली जिसके बाद जर्मन कंपनी ने इस साल 10 नई गाड़ियां लॉन्च करने का फैसला लिया जिसमे चार केवल इलेक्ट्रिक होंगी।

Mercedes-Benz
Mercedes-Benz

मर्सिडीज-बेंज एजी में रीजन ओवरसीज के प्रमुख Matthias Luehrs ने कहा कि वाहन निर्माता भारत में EV के विकास से खुश है, और अगले चार वर्षों के भीतर ईवी से इसकी कुल बिक्री का 25% आने की उम्मीद है। जबकि कंपनी 2030-2032 तक एक पूर्ण-विद्युत भविष्य की ओर बढ़ रही है, लुएहर्स ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज उन बाजारों को पूरा करने के लिए लचीला रहेगा जिन्हें अभी भी आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) कारों की आवश्यकता हो सकती है।

भारत Mercedes Benz के लिए काफी जरुरी मार्किट है क्यूंकि इनकी 20% सेल यहीं से होती है ओर पिछले तीन सालों में जर्मन लक्ज़री कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा सेल का रिकॉर्ड बनाया है। जैसे ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की जरुरत बढ़ रही है वैसे ही लक्ज़री कार कंपनियां भी अपने अलग अलग तरह के मॉडल को लॉन्च कर रही है ओर अभी के समय में SUV ओर लक्ज़री Sedan दोनों ही भारत में उपलब्ध हैं। आने वाले 8 महीनों बाद देखते हैं की देश की कोनसी नई लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार आईंगी ओर क्या होंगी उनकी कीमत।

Writer’s Remark

अभी के समय में लेक्ट्रिक वहां सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं क्यूंकि हर व्हीकल कंपनी चाहे वो स्कूटर हो बाइक हो बस हो या फिर लक्ज़री कार हो सभी कंपनी अपने एक से बढ़ कर एक टेक्नोलॉजी ओर फीचर वाले वाहनों को लॉन्च कर रहे हैं। Mercedes देश में सबसे ज्यादा लक्ज़री कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है और उम्मीद है की आने वाली चार नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी बढ़िया होंगी और उनकी कीमत भी काम राखी जैगी अभी की मॉडल के मुकाबले।