Top 5 Electric Buses,ये हैं भारत की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बस

Top 5 Electric Buses In India

भारत में आज के समय में हर दिन कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहा है। देश में इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटर और बस की कुछ नई कंपनियां भी हालही में आई हैं जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी मुकाबला बना हुआ है। अगर आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाइए की उसकी रेंज, बैटरी, मोटर वार्रन्टी और स्पीड अछि हो। आज हम बात करने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक बस के बारे में और देखेंगे की कोनसी बस सबसे बढ़िया है।

Tata Ultra 9/9m Electric Bus₹2.20 Crore
Olectra K9 Electric Bus₹2 Crore
JBM EcoLife Electric Bus ₹2 Crore
PMI Urban Electric Bus ₹1.25 Crore
Switch Mobility EiV 12 Electric Bus₹1 Crore

1. Tata Ultra 9/9m Electric Bus

Tata Ultra 9/9m Electric Bus
Tata Ultra 9/9m Electric Bus

सबसे पहले शुरुवात करते हैं भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tata Motors से। इस कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बनाया और एक बढ़िया रिकॉर्ड हांसिल किया। इसी तरह टाटा इलेक्ट्रिक बस बनाने की दौड़ में भी पीछे नहीं है और देश की सबसे लक्ज़री और ज्यादा रेंज देना वाली बस इन्होने ही बनाई है जिसका नाम Tata Ultra 9/9m Electric Bus है। इस इलेक्ट्रिक बस की कीमत ₹2.20 करोड़ है जिसमे आपको 31 से ज्यादा सीट मिलती हैं। आपको इस बस में काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह एक काफी लक्ज़री सफर का अनुभव भी देगी। इसमें 124 kWh की बैटरी मिलती है जिसकी मदत से बस को 150 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बस 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है और इसे जीरो से 30 की स्पीड पकड़ने में केवल 10 सैकंड लगती है। Tata Ultra 9/9m इलेक्ट्रिक बस में फ़ास्ट चार्जर मिलता है जिसकी मदत से आप इसे 2 से 2.5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं।

2. Olectra K9 Electric Bus

Olectra K9 Electric Bus
Olectra K9 Electric Bus

अब आते हैं Olectra K9 इलेक्ट्रिक बस पर जो दूसरी सबसे बढ़िया और लक्ज़री बस है। यह K9 मॉडल अभी के समय में Olectra का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इस बस में 40 से अधिक सीट हैं जो बोहोत बढ़िया फीचर्स और कम्फर्ट के साथ मिलती हैं। Olectra K9 इलेक्ट्रिक बस में lithium-ion phosphate बैटरी का इस्तेमाल किआ गया है जिसकी मदत से ये 300 किलोमीटर की रेंज देती है और साथ के साथ इसमें फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो K9 बस को केवल चार से पांच घंटों में चार्ज कर देता है। इस बस की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 10 सैकंड का समय लेती है। इसमें बढ़िया रेंज और स्पीड के साथ साथ आपको काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में इस इलेक्ट्रिक बस की कीमत है ₹2 करोड़ रुपए।

3. JBM EcoLife Electric Bus

JBM EcoLife Electric Bus
JBM EcoLife Electric Bus

JBM EcoLife इलेक्ट्रिक बस एक सबसे सेफ और कमाल के फीचर्स वाली बस है जिसमे 42 से अधिक सवारी बैठ सकती हैं। यह बस सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आती है जैसे की CCTV कैमरा, स्टॉप रिक्वेस्ट बटन, पैनिक बटन, बस लोकेशन सिस्टम के साथ साथ और भी आधुनिक फीचर्स जो इसे किसी दूसरी बस से अलग बनती है। यह बस एक बार पूरा चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। इस बस की एक्स शोरूम कीमत है ₹2 करोड़ रुपए।

4. PMI Urban Electric Bus

PMI Urban Electric Bus
PMI Urban Electric Bus

PMI Urban इलेक्ट्रिक बस अभी के समय में काफी अछि बिकने वाली बस है जिसमे बढ़िया रेंज के साथ साथ स्पीड और फीचर्स भी अचे दिए गए हैं। इस बस में 35 लोगों के बैठने की जंघा है और ये एक बार पूरा चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। इसमें PMSM मोटर का इस्तेमाल किआ गया है जिसे 204 kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। अगर बात की जै इसके फीचर्स की तो इसमें सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। PMI अर्बन इलेक्ट्रिक बस की कीमत ₹1.25 करोड़ राखी गई है जो की अभी तक सबसे बढ़िया है।

5. Switch Mobility EiV 12 Electric Bus

Switch Mobility EiV 12 Electric Bus
Switch Mobility EiV 12 Electric Bus

Switch Mobility Ashok Leyland का ही हिस्सा है जिसमे ये इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। Ashok Leyland भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी है Tata के बाद। Switch Mobility EiV 12 इलेक्ट्रिक बस की कीमत केवल ₹1 करोड़ है जो की सबसे बढ़िया कीमत है इसकी पावर, रेंज और स्पीड को देखते हुआ। इस बस में 45 सीट्स मिलती हैं जिनमे काफी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह बस 315 हार्सपावर और 3100 NM का टार्क निकलते है जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस है। EiV 12 में 240 kW का चार्जर मिलता है जी इसे केवल एक से तीन घंटों में चार्ज कर देता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बस 300 किलोमीटर की रेंज देती है नोर्मेट चार्ज के बार और 500 किलोमीटर की रेंज देती है अगर ड्यूल दूँ से चार्ज किया जाए तो।

Conclusion

हर दिन नए इलेक्ट्रिक वाहन के आने से देश में मुकाबला तो काफी बढ़ गया है और इसके चलते कंपनियां काफी अच्छे अच्छे फीचरस और रेंज देना वाले व्हीकल निकल रहे हैं। इन सभी बस में से अगर हम बात करे बड्या रेंज, ज्यादा सीट, और काम कीमत तो सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बस है Switch Mobility की EiV 12 जिसमे 300 से 500 की रेंज मिलती है और कीमत भी काफी काम है दूसरी बस के मुकाबले।

सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बस?

Switch Mobility EiV 12 है सबसे ज्यादा रेंज देना वाली इलेक्ट्रिक बस जिसे एक बार पूरा चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बस 300 किलोमीटर की रेंज देती है नोर्मेट चार्ज के बार और 500 किलोमीटर की रेंज देती है अगर ड्यूल दूँ से चार्ज किया जाए तो।