भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ पूरी तरह आकर्षित हो रहे हैं व अब इन्हे खरीदना पसंद करते हैं। ई-व्हीकल की तरफ आकर्षण का कारण है इनका बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस, रेंज व कमाल के आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर। देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी भी अब अपनी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने जा रहा है जो हर तरीके से कमाल की होने वाली है व 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। आइये जानते हैं इस गाडी की सारी बातें व क्या होने वाला है इसमें खास।
मिलती है 550 KM की रेंज

मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली ब्रांड है जो अब अपनी नई eVX इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने की तयारी में है। इस गाडी को इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था व लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया eVX का पूरा मतलब है ‘Emotional Versatile Cruiser’। ये है मिड साइज SUV है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने वाली है। eVX में आपको एक दमदार मोटर के साथ बड़ी 60kWh बैटरी भी मिलेगी जिसका कंपनी ने दावा किया है की वो 550 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी जो की एक काफी बढ़िया रेंज है।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
मारुती सुजुकी eVX में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलने वाले हैं जो इसे एक लक्ज़री लुक देंगे। eVX में आती है एक बड़ी सनरूफ, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, सभी डिस्क ब्रेक, हिल स्टेबिलिटी, एलाय व्हील, ABS ब्रेक, EBD, LED लाइट सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो व और भी आधुनिक फीचर। इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो गाडी को केवल तीन घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा।
लांच होगी बढ़िया कीमत के साथ

मारुती सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक गाडी की शुरुवाती कीमत होने जा रही है ₹20 लाख रुपए जो जायगी ₹25 लाख रुपए तक। यह एक काफी अच्छी कीमत है एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी के लिए जो 550 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। इस मिड-साइज SUV में आपको बढ़िया फीचर, पावर व रेंज का कॉम्बिनेशन मिलता है जो आपको एक बढ़िया एक्सपेरिएंस देगा। कंपनी का कहना है की वे इसे अगले साल की जून में लांच करेंगे जिसे आप जनवरी 2025 में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: अब आप खरीद सकते हो ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी कम EMI पर