MG Comet EV मिलेगी केवल इतनी सी डाउन पेमेंट व EMI पर

भारत में लोग दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं व अब इन्हे काफी खुश होकर खरीदते हैं। ऐसा इस लिए हो रहा है क्यूंकि अब जो इलेक्ट्रिक व्हीकल देश में लांच हो रहे हैं उनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि अब ये कमाल की परफॉरमेंस व रेंज भी निकालते हैं। MG ने हालही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी लांच की थी जिसका नाम है Comet EV। यह गाडी छोटे आकार में बड़ा पैकेज है। इसमें आपको धांसू परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर की भरमार मिलेगी। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet EV में आपको मिलता है 17.3 kWh का बैटरी पैक जो गाडी को 230 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देना में सक्षम है। यह गए एक पावरफुल मोटर के साथ आती है जो इसे 41 हार्सपावर व 110 NM का टार्क देती है। इस पावर के साथ Comet EV 135 किलोमीटर की टॉप स्पीड बोहोत आसानी से पकड़ लेती है। ये गाडी हर प्रकार के रोड व जंघा पर टेस्ट हुई है और हर एक जंघा ये काफी कामियाब बानी। Comet EV को लोगों ने इतना पसंद किया की इसे लांच होते ही इसके बढ़िया डिमांड हो गई।

मोटरसिंगल इलेक्ट्रिक
बैटरी17.3 kWh
हार्सपावर41 bhp
टार्क110 NM
रेंज230 KM
टॉप स्पीड135 km/h
चार्जिंग टाइम7 Hrs

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

यह एक चार सीट वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत केवल ₹7.98 लाख से शुरू हो जाती है। MG ने इस गाडी में आधुनिक टेक्नोलॉजी के सभी फीचर को डाला है जो इसे काफी प्रीमियम बनती है। इसमें आती है एक बड़ी 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके आलावा आपको इसमें कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक शेएर, LED लाइट व सभी कमाल के फीचर मिल जायँगे।

कीमत व EMI प्लान

MG Comet EV Interior
MG Comet EV Interior

MG कॉमेट EV के कुल तीन मॉडल आते हैं पेस, प्ले और प्लुष जिनमे केवल फीचर का फर्क है व अन्य सभी मोटर व बैटरी एक जैसे ही है। इनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹8.93 लाख से और जाती है ₹11.13 लाख रुपए तक। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1,50,255 रुपए की काम से काम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपकी EMI शुरू हो जायगी ₹9,980 रुपए महीना अगले सात सालों तक। यह एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जिसे आप बेजिझक खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: मारुती ला रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी जो देगी 550km की बढ़िया रेंज

मॉडलऑन-रोड कीमतडाउन पेमेंटEMIइंटरेस्ट
Pace₹8.93 लाख₹1.50 लाख₹9,9809.5%
Play₹10.36 लाख₹1.55 लाख₹13,2509.5%
Plush₹11.13 लाख1.65 लाख₹15,6579.5%