महिंद्रा ने बताई अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लांच डेट, जानिए किस दिन होंगी लांच

महिंद्रा लांच करेगा अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक SUV

पूरी दुनिया में अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रही हैं व दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच हो रहे हैं। भारत में भी काफी साड़ी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ गई है जिनमे महिंद्रा, टाटा मोटर, किआ व और भी काफी सारे लुकरी ब्रांड शामिल हैं। इस 15 अगस्त के दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी Thar इलेक्ट्रिक को दिखाया व इसे जल्द लांच करने का दावा भी किया। उसी दिन कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ ने आने वाली स्कार्पियो इलेक्ट्रिक व बोलेरो इलेक्ट्रिक के बारे में भी बताया। महिंद्रा अब पुरे जोर शोर से अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है व अब इन्होने इन गाड़ियों की लांच डेट भी बता दी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में और भी ज्यादा जानकारी दी व इनके पॉवरट्रेन व लांच डेट से पर्दा उठाया। कंपनी अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां XUV.e8, XUV.e9, BE.05 व BE.07 में INGLO प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगा। महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की बैटरी की डिटेल भी बताई जिनसे लोगों में इनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। कंपनी की आने वाली चारों गाड़ियां काफी कमाल के डिज़ाइन, फीचर व परफॉरमेंस के साथ लांच होंगी जो अपने कॉम्पिटिटर को कड़ा मुकाबला देने वाली है।

XUV.e8 व XUV.e9 इलेक्ट्रिक SUV

XUV.e8 and XUV.e9 
XUV.e8 and XUV.e9 

महिंद्रा अपनी चारों इलेक्टिक SUV को दिसंबर 2024 से अप्रैल 2026 के बीच लांच कर देगा जो की INGLO प्लेटफार्म व आर्किटेक्चर पर बानी होंगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी XUV.e8 जो की मार्किट में दिसंबर 2024 तक आ जायगी व इसकी बुकिंग 2024 के माध्यम में शुरू हो जाएगी। इसके बाद कंपनी XUV.e9 को लांच करेगी जो की अप्रैल 2025 तक मार्किट में मिलेगी। ये XUV.e8 का स्पोर्टी वर्शन होगा जिसमे स्पोर्ट्स कार जैसा डिज़ाइन व कमाल की परफॉरमेंस मिलने वाली है। ये दोनों गाड़ियां महिंद्रा की XUV लाइनअप की होंगे व दूसरी दो गाड़ियां BE लाइन की, BE का मतलब है बोर्न इलेक्ट्रिक।

इन दोनों XUV.e इलेक्ट्रिक गाड़ियों में Valeo की मोटर मिलेगी जो की 230 हार्सपावर (170kW) व 380 NM का टार्क निकालने में सक्षम होंगी। ये ब्रांड की काफी पावरफुल मोटर होने वाली है जो गाडी को आसानी से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड दे देगी। ये दोनों गाड़ियां काफी बढ़िया व एक बढ़िया कीमत के साथ भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में लांच हो जाएँगी जो टाटा मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी चुनौती देने वाली हैं।

बोर्न इलेक्ट्रिक BE 05 व BE 07

Mahindra BE.05
Mahindra BE.05

बोर्न इलेक्ट्रिक की पहली गाडी लांच होगी BE 05 जो की एक 4.4 मीटर लम्बी SUV है। ये गाडी अक्टूबर 2025 तक मार्किट में आ जायगी। ये गाडी काफी बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ आने वाली है ऑफ रोड चलने में भी सक्षम होगी। इस गाडी में आपको परफॉरमेंस व टॉप स्पीड भी कमाल की मिलेगी। इसके बाद कंपनी लांच करेगा महिंद्रा BE 07 जो की अप्रैल 2026 में आ जाएगी। ये एक 4.6 मीटर लम्बी SUV होने वाली है। पहले महिंद्रा इसे अक्टूबर 2026 में लांच करने वाला था लेकिन फिर इन्होने इसे 6 महीने पहले लांच करने का पक्का किया।

इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों BE.05 व BE.07 में आगे व पीछे की तरफ मोटर मिलेगी जो की वॉक्सवैगन द्वारा बनाई गई होगी। आगे की एक्सल वाली मोटर 80kW (109 हार्सपावर) व 135 NM का टार्क देगी व पीछे के एक्सल से 210kW (286 हार्सपावर) व 535 NM का टार्क। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है जो की इन दोनों गाड़ियों को एक बढ़िया टॉप स्पीड व ऑफ रोड चलने की क्षमता देगा।

ये भी देखिए: भारत के 3 सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर जो हैं हर चीज में बढ़िया