ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा लेना पसंद करते हैं। इनके स्कूटर में कमाल का डिज़ाइन, परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर मिलते हैं। 15 अगस्त को भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने अपने S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल लांच किया जनरेशन 2। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने काफी सारे बदलाव किये व इसमें फालतू का मटेरियल हटा कर इसे 6 किलो हल्का भी किया जिसके चलते ये अब और भी ज्यादा परफॉरमेंस व रेंज देने में सक्षम हुआ।
मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस व रेंज

ओला S1 Pro जनरेशन 2 में आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती है। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज व 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड निकालने में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। S1 Pro की मोटर अब 11kW की पावर निकाल सकती है जो की पहला केवल 8kW थी। कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव कर के इसे एक आधुनिक व फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बना दिया है। अगर आप एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जिसमे सभी फीचर व पावरफुल मोटर हो तो ये स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया होने वाला है।
मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro जनरेशन 2 में आपको सभी आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम ई-स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको बढ़िया TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप ओला मैप्स, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, मोबाइल कनेक्टिविटी, wifi, ब्लूटूथ व और भी काफी चीज़े कनेक्ट कर सकते हैं। इस ई-स्कूटर में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर, USB पोर्ट व राइडिंग मोड मिल जाते हैं जिनसे ये एक आधुनिक व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है। इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जो इसको एक सेफ व बढ़िया स्टेबल स्कूटर बनाते हैं व आपको एक सुरक्षित राइड देते हैं।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े बदलाव किये गए हैं जिसके कारण अब स्कूटर परफॉरमेंस व रेंज दोनों ही ज्यादा देने लगा है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी कीमतों में बिलकुल थोड़ा सा बदलाव किया है व अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत हो गई है ₹1,47,499 रुपए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI यानी किस्त पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी व इसके बाद आपको स्कूटर पर लोड मिल जायगा। लोन मिलने के बाद आपको स्कूटर की मात्र ₹3,299 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना। ये एक काफी बढ़िया कीमत व प्लान है इस आधुनिक व फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: भारत के 3 सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर जो हैं हर चीज में बढ़िया