Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की घाटी कीमत अब मिलेगा काफी सस्ता

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक हुआ ₹14,000 रुपए सस्ता

भारत में आज के समय में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस के साथ फीचर भी आधुनिक मिलते हैं। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है पेट्रोल व डीजल के मुकाबले। Bajaj ने भी एक साल पहले अपना चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर दिया था। कुछ महीने पहले FAME 2 सब्सिडी हटने के कारण इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की कीमत बढ़ गई थी जिसके चलते Chetak भी महंगा हो गया था। लेकिन अब कंपनी ने त्यहार के मौसम में स्कूटर पर डिस्काउंट दे दिया जिसके चलते Chetak की कीमत भी कम हो गई है।

परफॉरमेंस, रेंज व फीचर

premium 1

Bajaj Chetak अभी 2 वैरिएंट में मिलता है जिसकी कीमत ₹1,28,853 से शुरू होकर ₹1,45,690 रुपए एक्स-शोरूम जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3800w की पावर वाली काफी बढ़िया मोटर है जो कमाल की परफॉरमेंस देती है। चेतक में आपको 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी। ये स्कूटर 4kW की पीक पावर देता है व 3.8kW की कॉन्टिनोस व 16 NM का टार्क। ये परफॉरमेंस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाता है। बजाज का दावा है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 70000 किलोमीटर तक कोई भी समस्या नहीं देगी व स्कूटर बढ़िया चलता रहेगा ,

अगर बात करे बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के फीचर की तो इसमें आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इस स्कूटर को एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस ई-स्कूटर में आपको बढ़िया डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप अपने फ़ोन को कनेक्ट कर अपने कॉल व मैसेज का अपडेट ले सकते हैं। बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक में तीन स्पोर्ट्स मोड भी देता है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देंगे आपकी जरुरत के हिसाब से।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत पड़ती है ₹1.44 लाख रुपए जिसको अब कुछ समय के लिए कंपनी ने कम कर दिया है व अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ₹1.30 लाख रुपए को पड़ेगा। कंपनी ने इसकी कीमत को ₹14,000 रुपए से कम किया है। ये ऑफर पुरे भारत में अप्लाई होगा व आप इसे कहीं से भी खरीद सकते हैं। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Ather 450S, ओला S1 Air व Hero vida जितनी हो गई है।

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹4500 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक। बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ये ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए रखा है व फिर इसकी कीमत दोबारा ₹144000 हो जायगी। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है मजबूत बॉडी व आधुनिक फीचर के साथ मिलता है।

ये भी देखिए: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट का EMI प्लान