Kia EV6 Booking Open: 192 km/h की तेज़ रफ़्तार और 708 KM की रेंज, जानिए कीमत

Kia EV6 Electric Car

Kia EV6 भारत की सबसे ज्यादा रेंज देना वाली गाड़ियों में से एक है जिसमे कमाल के फीचर्स तो हैं ही साथ में इस गाडी की टॉप स्पीड आपको चौंका देगी। EV6 अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में काफी बढ़िया मानी गई है और हालही में ये भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। कोरियन कंपनी ने दावा किया है की ये एलेक्रिक गाडी 708 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है और इसमें कमाल का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो गाडी को केवल 18 मिनट में जीरो से पूरा चार्ज कर देगा। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Kia की EV6 इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में।

मोटर, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Kia EV6 Interior
Kia EV6 Interior

यह इलेक्ट्रिक गाडी दो वैरिएंट में लॉन्च होगी जिनमे काफी अचे फीचर्स और रेंज मिलेगी। इसका बेस वैरिएंट है EV6 GT लाइन और टॉप वैरिएंट है GT लाइन AWD। दोनों ही गाडी दिखने में बिलकुल एक जैसे है। इनमे सबसे बड़ा फ़र्क़ है की बेस वैरिएंट में दो टायर में पावर है और टॉप वैरिएंट के चारों में। इस इलेक्ट्रिक कार में कम्पनी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट दिया है जिसके मदद से 4.5 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि ये कार 100 किलोमीटर तक दौर सकता है और ये पूरा चार्ज होने में केवल 18 मिनट का समय लेती है। Kia EV6 में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे एक बढ़िया लक्ज़री कार बना देते हैं। यह गाडी 226 हार्सपावर से लेकर 321 हार्सपावर तक निकलने में सक्षम है जिसकी मदत से इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है। यह कोई साधारण इलेक्ट्रिक गाडी नहीं है इसमें दुनिया की सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग का प्रयोग किया गया है जिसके चलते ये एक कमाल की इलेक्ट्रिक गाडी बनती है।

VariantsKia EV6 GT LineKia EV6 GT Line AWD
बैटरी 77.4 kWh, Lithium Ion77.4 kWh, Lithium Ion
मोटर1 Permanent magnet synchronous Placed At Rear Axle2 Permanent magnet synchronous
रेंज708 KM708 KM
हार्सपावर226 HP321 HP
टॉप स्पीड192 km/h192 km/h
0-100 km/h5.2 सेकंड5.2 सेकंड
ब्रेकडिस्कडिस्क
गियरआटोमेटिकआटोमेटिक
ड्राइवट्रेनRWDAWD
ग्राउंड क्लीयरेंस178 mm178 mm
सेफ्टी5 स्टार5 स्टार
एयर बैग88

कीमत, डाउन पेमेंट और EMI

Kia EV6 Rear
Kia EV6 Rear

Kia EV6 है भारत की सबसे कमाल की इलेक्ट्रिक गाडी जिसमे चौंका देना वाली रेंज और टॉप स्पीड मिलती है। ये गाडी दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत है ₹ 64.49 लाख और ₹ 69.73 लाख। मीडिया की खबरों की माने तो आने वाले 15 अप्रैल से कंपनी इसकी बुकिंग विंडो फिर से ओपन कर सकती है। इस गाडी के बेस मॉडल की काम से काम EMI बनती है नौ लाख रुपए और महीने की किश्त ₹1,16,011 अगर आप पांच साल के लिए लोन करनते हैं तो।

Kia EV6 GT LineKia EV6 GT Line AWD
कीमत (On-Road Delhi)₹64.49 लाख₹69.73 लाख
डाउन पेमेंट₹9.63 लाख₹10.37 लाख
EMI₹1.16 लाख₹1.25 लाख