Royal Enfield लॉन्च करने जा रहा है Electric Classic Bike जानिए क्या है खास बातें

Royal Enfield Electric Bike

अभी के समय में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्यूंकि ये काफी किफ़ायती और बढ़िया रेंज के साथ मिलते हैं। आज के इलेक्ट्रिक वहन पहले जैसे नहीं है, अभी के इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी बढ़िया फीचर तेज़ रफ़्तार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिनके चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वहन खरीदना पसंद करने लगे। Royal Enfield देश की एक जानी मानी मोटरसाइकिल कंपनी है जिसकी मोटर साइकिल लोग काफी ज्यादा लेना पसंद करते है और अब Royal Enfield अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहा है जिसमे कमाल की पावर देखने को मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल के सहयोग से दो ईवी बाइक पर काम कर रही है। इस पर दोनो साथ में मिलकर अच्छे तरीके से काम कर रहे है ताकि ईवी मार्केट में अपनी भी पहचान बना सके। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बुलेट को लॉन्च करने जा रही है और इसका इनहॉउस इन-हाउस कोडनेम ‘L1A’ रखा है। उम्मीद है की कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक बुलेट को जल्दी ही मार्किट में लॉन्च करेगी और लोग इससे भी उतना ही पसंद करेंगे जितना वो पेट्रोल वाली को करते है।

Royal Enfield Electric Bike
Royal Enfield Electric Bike Concept

हलाकि बुलेट को ज्यादा पसंद करने का कारण था उसकी आवाज़ लेकिन इलेक्ट्रिक बुलेट में वो नहीं मिलेगी जिसकी वजे से कंपनी को दर है कही लोग इस नई इलेक्ट्रिक बुलेट को पसंद न करे। जैसे का आप जानते हैं की बुलेट पहले डीजल में भी आती थी जो की देश की पहली डीजल बिकों में से एक थी। अब Royal Enfield इस बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रहा है जिसमे काफी अचे फीचर्स तो होंगे ही साथ ही इसमें आपको दुमदार मोटर भी मिलेगी जो बाइक को काफी बढ़िया स्पीड देगी।

अगर हम खबरों के माने तो इस साल के अंत तक लोगो के सामने इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप लॉन्च कर दिया जायेगा। उम्मीद है कम्पनी इसे साल 2024 के लास्ट से इसे ईवी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कम्पनी इसके लिए तमिलनाडु में नई फैक्ट्री लगा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक बुल्लेट के लिए 60 एकड़ जमीन भी ली गई है। कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹1,500 करोड़ रुपये निवेश करने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।